छुट्टा सांड ने किया था दो लोगों को घायल, एक की इलाज के दौरान हुई मौत


 बल्दीराय। भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। बल्दीराय तहसील अंतर्गत बिसावां गांव में बीती 6 मई को एक आवारा छुट्टा सांड ने दो लोगों को मारकर घायल कर दिया था। जिसमें लाल बहादुर पुत्र राम नेवाज यादव को गंभीर चोटें आई थी। जिसके चलते इलाज के दौरान 13 मई को उनकी मौत हो गई। जिनका अंतिम संस्कार आज उनके पैतृक गांव बिसावां में किया गया। गांव में चारों तरफ मातम छाया हुआ है।



बताते चलें कि सांड के आतंक से लोग त्रस्त हैं। बिसावां ही नहीं बघौना, सतहरी, खारा, बङनपुर, दौनों आदि इलाकों में दर्जनों सांड आवारा इधर-उधर घूम रहे हैं। आए दिन दर्जनों लोगों को सांड का शिकार होना पड़ रहा है। किसी का हाथ टूट गया है तो किसी का पैर। हद तो तब पार हो गई कि जब बिसावां गांव में एक ही दिन में दो लोगों को आवारा छुट्टा सांड ने जख्मी कर दिया और एक का इलाज हो रहा है दूसरे की हुई मौत। जिसके कारण क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त है।



ऐसा नहीं है कि प्रशासन इस बात से अनजान है। स्थानीय लोगों द्वारा स्थानीय प्रशासन को अवगत कराया गया है। बावजूद उसके अभी तक इन आवारा छुट्टा सांडो को पकड़वाने के लिए कोई ठोस उपाय नहीं किए जा रहे हैं। एक दिन विकासखंड धनपतगंज से चिकित्सा अधिकारी की अध्यक्षता में एक टीम आई हुई थी जिनके सहयोग में आस-पास के गांव से सैकड़ों लोगों ने सांड को पकड़ने के लिए काफी मशक्कत की, लेकिन सांड पकड़ से दूर रहा। थक हार कर लोग अपने घरों में बैठ गए और वही प्रशासन द्वारा भेजी हुई टीम भी वापस चली गई।



गांव वालों का कहना है की प्रशासन के इस तरह मौन हो जाने वा हाथ पर हाथ रखकर बैठने से काम नहीं चलेगा। किसी भी तरह से प्रशासन छुट्टा सांडो को पकड़वा कर उचित स्थान पर ले जाए। अन्यथा की स्थिति में ग्रामीण आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे। वहीं मृतक लाल बहादुर के परिजनों को उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग भी की है।


Comments
Popular posts
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image