यूपी के सुल्तानपुर के रहने वाले थे संत सुशील गिरि, 16 साल की उम्र में छोड़ा था घर
सुुतानपुर। भगीरथ प्रयास न्यूज़़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट। महाराष्ट्र केे पालघर में तीन लोगों पीट-पीटकर मारने की दिल दहला देने वाली घटना में एक साधु उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले के रहने वाले थे। भीड़ के हमले में मारे गए सन्त सुशील गिरि सुलतानपुर जनपद के चांदा थानाक्षेत्र के प्रतापपुर कमैचा के निवासी थे। मौत की सूचना पर उनके घर पर मातम छाया हुआ है । परिजनों में शोक की लहर है। संत सुशील गिरि का बचपन का नाम शिवनारायण उर्फ रिंकू दुबे था। घर वालों के मुताबिक 16 वर्ष की आयु में ही संतों का सान्निध्य प्राप्त कर उन्होंने घर छोड़ दिया था।