रेल के डिब्बों में बनाया जा रहा है आइसोलेशन वार्ड, आपात स्थिति में रखे जाएंगे यहां संक्रामक रोगी

पुणे में करीब 900 लोगों का हो रहा है प्रबंध 


 


पुणे, 5 अप्रैल 2020. पुणे सहित महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है. संक्रमित मरीजों की संख्या अब महाराष्ट्र में 500 के ऊपर पहुंच रही है यह संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है. धीरे-धीरे हालात ऐसे बन रहे हैं कि संभवतः अस्पतालों और विश्वविद्यालयों के छात्रावासों के साथ ही खाली पड़ी बिल्डिंगों मैं बनाए गए आइसोलेशन वार्ड भी कम पड़ेंगे ऐसी स्थिति आने पर प्रशासन भारतीय रेलवे की भी मदद लेने की तैयारी कर रहा है और इस तैयारी के तहत ट्रेनों के डिब्बों को आइसोलेशन वार्ड के रूप में विकसित किया जा रहा है. 


 


भारतीय रेलवे द्वारा एहतियात के तौर पर कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए आइसोलेशन डिब्बों के वार्ड तैयार किए जा रहे हैं।


     पुणे के घोरपड़ी डिपो में कोच की मरम्मत एवं सुविधाओं का आज विभागीय आयुक्त डाॅ दीपक म्हासेकर ने प्रत्यक्ष निरीक्षण करके रेलवे की तैयारी की समीक्षा की।


इस अवसर पर वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर विजय सिंह धादस, कोचिंग डिपो अधिकारी राहुल गर्ग और अन्य उपस्थित थे।


संभागीय आयुक्त डाॅ म्हासेकर ने कहा, भारतीय रेलवे के माध्यम से कोविद -19 रोगियों के लिए अलगाव डिब्बे वार्ड बनाने के लिए काम चल रहा है। प्रत्येक बोगी में 16 से 18 मरीजों को रखने की योजना है। पहले चरण में, पुणे डिवीजन में 50 कोच उपलब्ध कराए जाएंगे। इन कोचों में भारतीय रेलवे की ओर से 800 से 900 मरीजों के लिए व्यवस्था की जा रही है। रेलवे ने मरीजों की सुविधा के लिए रेल के डिब्बों में आवश्यक बदलाव किए हैं। मध्य रेल पुणे मंडल की इस तैयारी को लेकर विभागीय आयुक्त दीपक मैंम्हासेकर ने संतोष व्यक्त किया. 


 पुणे से भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क के लिए ब्यूरो चीफ पुष्कर महाजन की विशेष रिपोर्ट. 


Comments
Popular posts
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image