पुणे, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट :
पुणे रेल मंडल ने अपने कार्यालयों ,डिपो, अस्पताल में उपयोग में लाने के लिए 1000 लीटर हेंड सैनिटाइजर किफायती दरों पर देहू रोड स्थित ऑर्डनेंस फैक्ट्री से परचेस करने का निर्णय लिया हैI
इसके तहत ऑर्डिनेंस फैक्ट्री अपने यहां इन- हाउस उत्पाद करके रेलवे को सैनिटाइजर बनाकर सप्लाई करेगीI इस बारे में पुणे रेल मंडल के परचेस ऑफिसर श्री विनोद मीणा ने संभावनाओं का पता लगाकर अपने विशेष प्रयासों से आर्डिनेंस फैक्ट्री से संपर्क कर इसे अंतिम रूप दिया है।
ऑर्डिनेंस फैक्ट्री देहूरोड के निष्ठावान कर्मचारियों के प्रयासों से उत्कृष्ट किस्म का हैंड सैनिटाइजर किफायती दरों पर बनाकर रेलवे को देने पर सहमति हुई है।
यह सैनिटाइजर इसी सप्ताह बनाकर रेलवे को दिया जाएगा, जबकि बाजार में इस प्रकार का सैनिटाइजर बहुत महंगा मिल रहा है।
श्री विनोद मीणा के सक्रिय प्रयासों से रेलवे को पैसों की बचत हुई है। जैसे ही यह सैनिटाइजर रेलवे को मिलता है इसे दैनिक उपयोग में लिया जाएगाI इसके पहले रेलवे ने अब तक ढाई हजार लीटर सैनिटाइजर अपने संस्थान में उपयोग हेतु कर्मचारियों को उपलब्ध करा दिया है I
यहां उल्लेखनीय है कि रेलवे ने भी अपने इन- हाउस उत्पादन के जरिए 200 लीटर से ज्यादा सैनिटाइजर बनाया है। इसमें पुणे के डीजल लोको शेड के कर्मचारियों ने 100लीटर तथा पुणे के रेलवे अस्पताल के कर्मचारियों के मिले-जुले प्रयासों से भी 100 लीटर सैनिटाइजर बनाया जा चुका हैI 1000 लीटर सैनिटाइजर ऑडनेंस फैक्ट्री से एक साथ मिल जाने से एक बड़ी जरूरत को समय रहते पूरा किया जा सकेगा।
इसी क्रम में अगले चरण में तीन हजार लीटर सैनिटाइजर ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से ही खरीदने की प्रक्रिया शुरू की गई है I
यह जानकारी मध्य रेल पुणे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी मनोज झंवर ने दी है.