फिल्म शूटिंग के लिए उरई गई टीम महीने भर से लॉक डाउन में फंसी , करोड़ों का नुकसान बड़ा झटका

प्रोड्यूसर अजय सिंह राजपूत ने सरकार से की सहयोग की अपील


 


 उरई/ लखनऊ, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट :


A&A Entertainment  के बैनर तले बन रही हिंदी फिल्म "लव ज़िन्दगी और नशा" की शूटिंग के लिए मुंबई से उत्तर प्रदेश के उरई गई 14 लोगों की एक टीम उरई जालौन में विगत 23 मार्च से लॉक डाउन में फंस कर रह गई है. यह जानकारी भगीरथ प्रयास को फिल्म के प्रोड्यूसर अजय सिंह राजपूत ने देते हुए सरकार से सहयोग की अपील की है. 


 


फिल्म के प्रोड्यूसर अजय सिंह राजपूत ने कहा कि हम वैश्विक आपदा के इस कोरोना संक्रमण काल में भारत सरकार द्वारा किए गए लॉक डाउन का पूरा समर्थन और आदर करते हैं साथ ही इसका हम और हमारी टीम अनुपालन भी कर रहे हैं. हम सिर्फ इतना चाहते हैं कि शूटिंग के लिए यहां आई हमारी पूरी टीम को सरकार मुंबई वापस भेजने में हमारा सहयोग करे.  


 


उन्होंने कहा कि वैसे तो यहां lockdown में भी हमें कोई तकलीफ नहीं है किंतु पूरी टीम को अनिश्चित काल के लिए संभाल पाना किसी भी फिल्म प्रोडूसर के लिए काफी मुश्किल भरा काम है और इस मुश्किल से हमें उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री आदरणीय उद्धव ठाकरे जी निकाल सकते हैं. 


 


 प्रोड्यूसर अजय सिंह राजपूत ने कहा कि आज के दौर में वैसे भी फ़िल्में और फ़िल्म प्रोडूसर तमाम मुश्किलों का सामना कर रहे हैं, फिल्म कोई भी हो वित्तीय संकटों की चुनौती सामने होती ही है.ऐसे में जब फिल्म के निर्माण के समय ही निर्माता-निर्देशक और प्रोडूसर को इस प्रकार की मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा तो निश्चित ही बॉलीवुड पर इसका विपरीत परिणाम होगा और धीरे-धीरे भारतीय कला की यह विरासत और अभिव्यक्ति की सशक्त माध्यम फिल्में बननी ही बंद हो जाएंगी. अतः सरकार को चाहिए कि वह हमारी तुरंत मदद करें. हमारी टीम को यथाशीघ्र मुंबई पहुंचाने के लिए प्रबंध किया जाना चाहिए. 


 


आपको बता दें कि अजय सिंह राजपूत जो कि काफी समय से मुंबई में अपने दम पर बहुत सारे प्रोजेक्ट में काम कर चुके हैं आरंभ से ही उनको डांस काफी पसंद था. डांस कि उनकी यह रूचि उन्हें मुंबई तक खींच लाई और इसमें उन्हें उनके परिवार का भी पूरा सहयोग मिला . 


 


अजय सिंह राजपूत का जन्म 29/ नवंबर 1992 को आगरा के एक छोटे से गांव अमरपुरा में हुआ और वो 2010 में मुंबई अगाए थे . मुंबई आने के बाद उन्होंने लंबे समय तक बॉलीवुड में स्थापित होने के लिए स्ट्रगल किया। फिर डांसिंग लाइन में टेरेंस लेविस की डांस क्लास ज्वाइन की . इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग पहचान बनाई और अब वह एक अच्छे फिल्म निर्माता के तौर पर जाने पहचाने जाते हैं. 


 


अब तक उन्होंने हॉलीवुड मूवी कास्टिंग ( वैलकम टू रसिया) स्टार कास्ट ( राहुल रॉय) टीवी सीरियल ( पोरस) सोनी चैनल( ये उन दिनों की बात है ) सोनी चैनल( रक्षा स्वाभिमान की) सिद्धि टेलीविजन हिंदी एल्बम सोंग कास्टिंग, बॉलीवुड फिल्म ( द किलर हीरो) स्टार कास्ट ( राजपाल यादव) मोनिका रावण/ आदि प्रोजेक्टों की सफल कास्टिंग की है. 


 


   प्रोड्यूसर अजय सिंह राजपूत बतौर फिल्म निर्माता के तौर पर अब तक टीवी सीरियल ( आत्मा का इंसाफ) हॉरर ( टीवी सीरियल ( पास-पास दूर-दूर) न्यू टीवी सीरियल जो कि जल्द ही प्रदर्शित होने जा रहा है. इसके अलावा ( ये क्या किया अपने ) जो की जल्द ही अंजान टीवी पर प्रसारित होने वाला है इसी के साथ पंजाबी फिल्म ( हकीकत सिंग) भी उन्होंने की. 


 


 मौजूदा समय में प्रोड्यूसर अजय सिंह राजपूत लव जिन्दगी और नशा जो कि उनकी दूसरी फिल्म थीं पर काम कर रहे हैं. यह अलग बात है कि लाख डाउन के चलते अब इस फिल्म की शूटिंग बंद है और फिल्म के सभी कलाकार और पूरी टीम उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के उरई में लॉक डाउन में फंसी हुई है.


 


  बॉलीवुड फिल्म 2:10 जिसकी शूटिंग जल्द ही सूरत, मुम्बई, दिल्ली होने वाली है जिसमें स्टार कास्ट है , सुशांत चौधरी, गौरव सिंह, ट्विंकल तलविया हैं जिसके डायरेक्टर है बबलू खान जिन्होंने अनेक फिल्में की हैं.


 


 


फिल्म परोड्यूसर अजय सिंह राजपूत एंड एक्टर सुशांत चौधरी ने आम जनता से घर में रहने की अपील करते हुए कहा कि जब तक ये lockdown नही खुल जाता तब तक कोई भी अपने घर से बाहर ना निकले .


 


अजय सिंह राजपूत ने बताया कि उन्होंने कोरोना की वजह से अपनी फिल्म का शूट रोक दिया जिससे किसी भी आर्टिस्ट को कोई प्रोबलेम ना हो. श्री राजपूत ने बताया कि A&A Entertainment के बैनर तले बन रही हिंदी फिल्म "लव ज़िन्दगी और नशा" की टीम में शामिल जो लोग उरई में फंसे हुए हैं उनमें प्रोड्यूसर अजय सिंह राजपूत, को प्रोड्यूसर गुलजार बॉस, फिल्म के डायरेक्टर दिलीप श्रीवास एसोसिएट डायरेक्टर चंदन ठाकुर , प्रोडेक्शन मैनेजर आकाश ठाकुर का समावेश है.


 


        फिल्म में मुख्य भूमिका में जो आर्टिस्ट नजर आएंगे उनमें एक्टर सुशांत चौधरी, गौरव सिंह , एक्ट्रेस ट्विंकल तलाविया, सर्ननया शर्मा, । नेगेटिव किरदार में गौरव सिंह, प्रदीप सिंह राजपूत, अतुल सिंह संजय कुमार आदि शामिल है ।


फिल्म के डायरेक्टर दिलीप श्रीवास जी का मानना था कि इस हिन्दी फिल्म कि शूटिंग उरई जिला जालौन ( बुन्देलखण्ड ) उत्तर प्रदेश में करने से यहां के लोगों में जारूकता बढ़ेगी यहां से कुछ कलाकारों को बढ़ावा मिलेगा। वो कलाकार इस लाइन में अपना कैरियर बना सकेंगे ऐसी सोच रखते हुए दिलीप श्रीवास जी अपने फिल्म के प्रोड्यूसर अजय सिंह से बहुत ही दिल से आग्रह किया कि अगर हम इस फिल्म का शूट उरई जिला जालौन मै करते है तो हो सकता है कि हमारी इस कोशिश से अगर किसी एक बच्चे का कैरियर बनना है तो ये उस परिवार के लिए भी बहुत अच्छा होगा।


दिलीप श्रीवास जी की बात सुनकर प्रोड्यूसर ने उरई में शूट करने के लिए हां कर दिया। फिर क्या सभी एक साथ उरई आए और यहां शूट करने की परमीशन लिया। परमीशन मिलने के बाद मुंबई से पूरा शूट इक्विपमेंट 23 मार्च 2020 को मंगाया जा रहा था तभी करोना के चलते प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लॉकडाउन का ऐलान कर दिया और यह पूरी टीम उरई में फंस कर रह गई.


 


  बहरहाल फिल्म के प्रोड्यूसर अजय सिंह राजपूत उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र की सरकार से आग्रह किया है कि वह उनकी टीम को मुंबई भेजने के लिए सकारात्मक कदम उठाएं. 


Comments
Popular posts
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image