अयोध्या। भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट। उत्तर प्रदेश एसोसिएशन के तहसील रूदौली के अध्यक्ष अब्दुल जब्बार एड्वोकेट के बड़े भाई अब्दुल रहमान स्टाम्प विक्रेता का आज सुबह 6:30 बजे इंतिक़ाल हो गया है। जिनकी मिट्टी दिन में 2 बजे उनके आबाई क़ब्रिस्तान मोहल्ला पुराना कोट में महुवा के नीचे होगी। नमाज़े जनाज़ा पानी की टंकी वाली मस्जिद पर अदा की जाएगी।
पत्रकार को भ्रात शोक! नही रहे अब्दुल रहमान हुआ दुखद निधन