पुणे, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट : आए दिन टेलीविजन और अन्य माध्यम से कोरोना वायरस के संकट की चर्चा सुनकर एक 5 वर्षीय बच्चे के मन की अंतर संवेदना जाग उठी. प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में जिस प्रकार बड़े बड़े लोगों ने बड़ी बड़ी धनराशि जमा करवाई उसी प्रकार यहां एक 5 वर्षीय बच्चे ने साइकिल खरीदने के लिए लगभग 1 साल से थोड़ा-थोड़ा करके जो पैसा अपने गुल्लक में जमा किया था उस गुल्लक को फोड़ कर इस बच्चे ने अपने माता-पिता के माध्यम से प्रधानमंत्री राहत कोष में सहायता निधि जमा करवा दी. यह अपने आप में काफी उल्लेखनीय बात है
इस संबंध में जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार पुणे के शनिवार पेठ निवासी कार्तिक धनंजय खलेन ने अपने गुल्लक में जमा धनराशि को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रधान मंत्री सहायता कोष मैं जमा करवा दिया है।
कार्तिक डेक्कन एजुकेशन सोसाइटी के स्कूल जूनियर केजी में पढ़ रहा है और अपने गुल्लक में अपने साइकिल खरीदने के लिए एक साल से अपने माता-पिता से ले लेकर पैसे बचा रहा है। अब इस बच्चे ने साइकिल खरीदने का प्रोग्राम फिलहाल कुछ दिनों के लिए टाल दिया है और जो भी पैसा उसके गुल्लक में जमा था उसे उसने अपने माता पिता की मदद से प्रधानमंत्री आपदा राहत कोष में जमा करवा दिया है.
कार्तिक के पिता धनंजय और मां मोनिका ने भावुक होते हुए कहा है कि इतनी कम आयु में मेरे बच्चे ने इतना प्रशंसनीय सुझाव हमें दिया और कहा मम्मी मेरा पैसा पीएम मोदी अंकल को दे दो वह कोरोना से लड़ाई लड़ने में इसका उपयोग कर लेंगे मैं साइकिल बाद में ले लूंगा.
बच्चे के माता-पिता ने कहा कि बच्चे की इस सूझबूझ पर हमें गर्व है.