मध्य रेल ने पिछले 15 दिनों में आवश्यक वस्तुओं के लिए 37,700 से अधिक वैगनों का परिचालन किया

पुणे /मुंबई, 10 अप्रैल : कोरोना वायरस की महामारी के कारण, मध्य रेल ने आवश्यक वस्तुओं को ले जाने के लिए मालगाड़ियों का परिचालन कर रहा है। 24/7 काम करने वाले विभिन्न गुड्स शेड, स्टेशनों और कंट्रोल आॅफिस में रेलवे कर्मचारियों ने देश भर में आपूर्ति के लिए 744 रेक में आवश्यक वस्तुओं के 37,700 वैगन लोड करना संभव बना दिया है। यह जानकारी मध्य रेल मुख्यालय की ओर से मध्य रेल पुणे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री मनोज झंवर ने दी है. 


 श्री झंवर ने आगे बताया है कि कमोडिटी वैगन संख्या में


कोयला 22,434


कंटेनर 11,099


पेट्रोलियम उत्पाद 2,465


विविध। वस्तुओं। 815


उर्वरक 392


आय. स्टील 169


चीनी 168


डी-ऑयल्ड केक 126


सीमेंट. 117


कुल 37,785


 


इन वैगनों को मुंबई, भुसावल, नागपुर, सोलापुर और पुणे जैसे मध्य रेल के विभिन्न स्थानों पर दिनांक 23.3.2020 से 7.4.2020 तक लोड किया गया है।


 


वरिष्ठ रेल अधिकारियों के स्तर पर माल ढुलाई पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मध्य रेल इस कठिन समय के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और सभी हितधारकों से इस प्रयास में पूरी तरह से समर्थन करने का अनुरोध करता है।


   


Comments
Popular posts
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
लॉक डाउन में भी मस्जिदों से अजान, यूपी के ग्रामीण अंचलों में बदस्तूर जारी है नमाज प्रथा
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
बीजे मेडिकल कॉलेज और ससून अस्पताल के अधिष्ठाता डॉ अजय चंदन वाला को पद से हटाया गया
Image