पुणे /मुंबई, 10 अप्रैल : कोरोना वायरस की महामारी के कारण, मध्य रेल ने आवश्यक वस्तुओं को ले जाने के लिए मालगाड़ियों का परिचालन कर रहा है। 24/7 काम करने वाले विभिन्न गुड्स शेड, स्टेशनों और कंट्रोल आॅफिस में रेलवे कर्मचारियों ने देश भर में आपूर्ति के लिए 744 रेक में आवश्यक वस्तुओं के 37,700 वैगन लोड करना संभव बना दिया है। यह जानकारी मध्य रेल मुख्यालय की ओर से मध्य रेल पुणे मंडल के जनसंपर्क अधिकारी श्री मनोज झंवर ने दी है.
श्री झंवर ने आगे बताया है कि कमोडिटी वैगन संख्या में
कोयला 22,434
कंटेनर 11,099
पेट्रोलियम उत्पाद 2,465
विविध। वस्तुओं। 815
उर्वरक 392
आय. स्टील 169
चीनी 168
डी-ऑयल्ड केक 126
सीमेंट. 117
कुल 37,785
इन वैगनों को मुंबई, भुसावल, नागपुर, सोलापुर और पुणे जैसे मध्य रेल के विभिन्न स्थानों पर दिनांक 23.3.2020 से 7.4.2020 तक लोड किया गया है।
वरिष्ठ रेल अधिकारियों के स्तर पर माल ढुलाई पर कड़ी नजर रखी जा रही है। मध्य रेल इस कठिन समय के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है और सभी हितधारकों से इस प्रयास में पूरी तरह से समर्थन करने का अनुरोध करता है।