कोरोना वायरस: शिक्षामित्रों ने सरकार से मांगा जून महीने का मानदेय


 


कोरोना संकट: शिक्षामित्र  संघ के संयोजक शिवपूजन सिंह  ने  सरकार को भेजा पत्र


रिपोर्ट :  ऋषि कांत तिवारी  



बस्ती,भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट : कोरोना वायरस को देखते हुए प्रदेश के शिक्षामित्रों ने सरकार से जून माह का भी मानदेय देने की मांग की है। शिक्षामित्र संघ की ओर से मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बेसिक शिक्षामंत्री सतीश द्विवेदी, कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, प्रभारी मंत्री महेंद्र नाथ सिंह को पत्र लिखकर सभी शिक्षामित्रों को जून महीने का मानदेय देने का अनुरोध उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ  के संयोजक  वरिष्ठ पत्रकार शिवपूजन सिंह ने किया है . 


  आपको बता दें कि समायोजन रद्द होने के बाद से शिक्षामित्रों को 10 हजार प्रति माह की दर से 11 महीने का मानदेय दिया जाता है।  जून का मानदेय नहीं मिलता। कोरोना को देखते हुए शिक्षामित्रों में जून का मानदेय न मिलने की चिंता अभी से सता रही है।  वहीं दूसरी ओर शिक्षामित्रों की ड्यूटी कोरोना में पीडीएस केंद्रों पर नोडल अधिकारी एवं अन्य कार्यों में जून महीने के लिए भी लगाई गई है।


शिक्षामित्रों का कहना है कि शिक्षामित्रों का दो दशक पहले अल्प मानदेय में किसी तरह जीवन यापन हो जाता था लेकिन वर्तमान में निर्वहन मुश्किल हो रही है। शिक्षामित्रों और उनके परिजनों का प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 2020 के तहत 'आयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड' बनवाने की भी मांग की  गई है।


इसी के साथ यह मांग भी की गई है कि गम्भीर बीमारियों से असमय मृत्यु होने पर शिक्षामित्रों के परिजनों को आपदा राहत  राशि भी दी जाए.


Comments
Popular posts
पूर्वांचल में ड्रोन उड़ानें वाले चोरों का खौफ: ग्रामीण रात भर जागकर दे रहे हैं पहरा, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
पुणे में नदी किनारे की जमीन पर रातोंरात कब्जा!
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image