लखनऊ , भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में कोरोना के तेजी से फैलते संक्रमण को रोकने के लिए समूचे उत्तर प्रदेश के सभी जिलों को 3 दिनों के लिए लॉक डाउन करने की घोषणा कर दी है. यह लाख डाउन 25 मार्च से शुरू होकर 28 मार्च की सुबह तक रहेगा.
इससे पहले विगत 23 मार्च को प्रदेश के 16 जिलों में कर्फ्यू लगाया गया था और आज 24 मार्च की सुबह दो और जिलों में कर्फ्यू की घोषणा की गई किंतु इस बीच कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अन्य जिलों में भी बढ़ी जिससे प्रदेश में अब कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 34 हो गई है.
इसे ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज मंगलवार 24 मार्च से अगले 3 दिनों के लिए प्रदेश के सभी जिलों को लॉक डाउन करने की घोषणा कर दी है.
सभी जिलों के लॉक डाउन की घोषणा के साथ ही सड़कों पर पुलिस बल उतर आया है. पुलिसकर्मी बलपूर्वक लोगों को सड़कों पर आने से रोक रहे हैं और जो व्यक्ति नियम का उल्लंघन करता हुआ एक स्थान से दूसरे स्थान पर आता जाता हुआ दिखाई दे रहा है ऐसे व्यक्ति को पुलिस हिरासत में ले रही है.
दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह घोषणा भी की है कि प्रदेश के किसी भी नागरिक को किसी भी अत्यावश्यक वस्तु के लिए कहीं भी आने-जाने की जरूरत नहीं है यदि ऐसी कोई जरूरत पड़ती है तो वह 112 नंबर पर पुलिस को कॉल करें और पुलिस वह अत्यावश्यक वस्तु संबंधित व्यक्ति को उपलब्ध करवाएगी.
योगी आदित्यनाथ ने 55 साल से कम आयु वर्ग के समाजसेवियों की भी मदद लेने की पेशकश की है उन्होंने कहा कि जो लोग समाज सेवा में रुचि रखते हैं वह आगे आए हैं और अपने जिला प्रशासन से संपर्क करें.