पुलिस लाइन की होली : IAS, IPS ने लगाए ठुमके…
देर तक थिरके पुलिसकर्मी
सुलतानपुर भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो चीफ आशुतोष उपाध्याय की रिपोर्ट : सुलतानपुर की जिलाधिकारी सी इंदुमती ने पत्रकारों को बताया कि शहर में सौहार्द के साथ होली पर्व मनाया गया । इस पर्व को सकुशल संपन्न कराने में दिन रात तत्पर रहे प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने शहरवासियों को होली मनाने के लिए सर्वोत्तम माहौल दिया।* इस माहौल के बाद होली के अगले दिन प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों ने मातहतों संग पुलिस लाइन में जमकर होली खेली।
*महिला पुलिसकर्मियों ने भी जमकर होली खेली* पुलिस ने बुधवार को अपनी होली मनाई। *मौके पर जुटे अधिकारियों पर मस्ती में डूबे पुलिसकर्मियों ने व्यंग बाण छोड़े।*
अधिकारियों के ठहाकों व अबीर-गुलाल से पूरा पुलिस लाइन परिसर होलियाना मूड में दिखा। फायर सर्विस के टैंकर से पानी और रंग की मस्ती के साथ साथ डीजे की धुन पर पुलिस कर्मियों ने जमकर ठुमके लगाए *.
इस दौरान जिलाधिकारी सी इंदुमती ने बताया कि हमारे पुलिसकर्मी होली के दिन पूरे शहर को अमन व चैन के साथ होली खेलने में मदद करते हैं। उसके बाद होली के अगले दिन पुलिसकर्मी अपनी विशिष्ट होली मनाते हैं।* उसी क्रम में आज हम सभी ने पुलिसकर्मियों संग होली खेली है।