पुणे में कोरोना प्रभावित मरीजों की संख्या हुई 15, पांच संदिग्धों के संक्रमित होने की हुई पुष्टि





घर में ही आइसोलेशन पर रखे गए लोग घूमते मिले तो होगी कडी कार्रवाई, हो सकती है जेल


पुणे, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट.:

पुणे में पांच और संदिग्ध मरीजों के कोरो ना संक्रमित होने की पुष्टि हो गई है इस प्रकार पुणे में अब कुल को रोना संक्रमित मरीजों की संख्या 10 से बढ़कर 15 हो गई है यह जानकारी विभागीय आयुक्त दीपक में से कर और जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने दी है.

 

विदेशों से जाकर भारत आए जिन संदिग्धों को आइसोलेशन के तहत उनके घरों पर ही रखा गया है ऐसे व्यक्ति यदि बाहर खुली हवा में घूमते हुए मिले तो उनके और उनके परिजनों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। धारा 188 के तहत दूसरों की भी जान खतरे में डालने के मामले में ऐस व्यक्ति या व्यक्तियों को 6 महीने तक की जेल भी हो सकती है। यह चेतावनी आज कडे शब्दों में विभागीय आयुक्त दीपक म्हैसेकर ने दी।
दीपक म्हैसेकर यहां जिलाधिकारी कार्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर पुणे के जिलाधिकारी नवलकिशोर राम और जिला परिषद के सीईओ आयुष प्रसाद तथा निवासी उप जिलाधिकारी जयश्री कटारे आदि मौजूद थे।
 विभागीय आयुक्त ने कहा कि, विदेश दौरा कर जिन लोगों को उनके ही घर में आईसोलेशन पर रखा गया है उनसे सबसे अधिक खतरा उनके परिजनों को ही है। इसलिए परिजन ऐसे लोगों से दूरी बनाए रखें। घर में विलग कक्ष में रखे गए ऐसे व्यक्ति को यदि बाहर घूमते पाया गया तो संबंधित व्यक्ति और उसके जिम्मेदार परिजनों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि अब तक विदेशों से पुणे आए 11 हजार 508 लोगों को उनके घरों पर ही आइसोलेशन में रखा गया है। अब तक प्रशासन इनसे जुडे 35 हजार से अधिक लोगों की छानबीन कर चुका है। विदेशों से आए 914 लोगों को संस्थागत निगरानी में रखा गया है। उन्होंने कहा कि यह आंकडा अकेले पुणे शहर का नहीं बल्कि समूचे पुणे विभाग का है।  



 


Comments
Popular posts
पूर्वांचल में ड्रोन उड़ानें वाले चोरों का खौफ: ग्रामीण रात भर जागकर दे रहे हैं पहरा, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
पुणे में नदी किनारे की जमीन पर रातोंरात कब्जा!
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image