पुणे, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क पुणे ब्यूरो की रिपोर्ट : एक तरफ जहां पुणे शहर होली के सतरंगी रंगों में डूबा अबीर गुलाल उड़ाकर होली की खुशियां मना रहा है वहीं पुणेकरो पर एक बड़ा खतरा आ गया है. पुणे विभाग के विभागीय आयुक्त दीपक म्हैसेकर ने आज एक संवाददाता सम्मेलन में जानकारी देते हुए बताया कि पुणे में कोरोना वायरस के 2 नए मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं. इसी संबंध में शाम को पुणे के जिला अधिकारी नवल किशोर राम ने जानकारी देते हुए बताया है कि पुणे में एक ओला कैब चालक सहित दो और कोरोना प्रभावित मरीजों की पुष्टि हो गई है उधर महाराष्ट्र राज्य के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने जानकारी में बताया है कि अब तक पुणे में कुल 5 कोरोना प्रभावित मरीजों की पुष्टि हुई है.
विभागीय आयुक्त ने पत्रकारों को बताया कि यह जो 2 नए मरीज पॉजिटिव मिले हैं इनका दुबई कनेक्शन है. पिछले महीने फरवरी के अंत में इनकी 40 लोगों की एक टीम दुबई घूमने के लिए गई हुई थी यह लोग दुबई से विगत 1 मार्च को मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से महाराष्ट्र पहुंचे हैं. वहां से इन लोगों ने ओला कैब किया और ओला कैब के माध्यम से यह पुणे आए पुणे में इन्हें स्वास्थ्य की शिकायत हुई तो इनको यहां के नायडू अस्पताल में भर्ती कराया गया उस समय यह है कोरोना के संदिग्ध मरीज के रूप में अस्पताल में भर्ती कराए गए थे.
विभागीय आयुक्त ने बताया कि राष्ट्रीय विषाणु लैब में जांच के लिए नमूने इनके भेजे गए थे जिसकी रिपोर्ट कल 9 मार्च की शाम को आ गई है और यह दोनों कोरोना के पॉजिटिव मरीज हैं.
विभागीय आयुक्त ने कहा जिस ओला कैब से यह लोग पुणे आए थे उस ओला कैब के ड्राइवर को भी नायडू अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. इसके अलावा इनके परिवारों के लोगों को भी अस्पताल लाया गया है और उन्हें संदिग्ध मरीज के रूप में नायडू अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जहां तक बात इनके टीम के 40 लोगों की है तो यह सब अलग-अलग जिलों से हैं जिन जिलों से यह लोग हैं वहां के प्रशासन को और स्वास्थ्य विभाग को इनकी पूरी जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है. सभी 40 लोगों की पूरी सूची पूरी जानकारी फोन नंबर और पते प्रशासन को मिल गए हैं.
विभागीय आयुक्त ने यह भी बताया कि इन सभी लोगों के रिश्तेदारों और अभी तक जिन लोगों से यह लोग मिले हैं उन सभी लोगों की जानकारी जुदाई जा रही है और उन सभी का परीक्षण कराया जा रहा है.
जहां तक बात पुणे में भर्ती दो पॉजिटिव मरीजों की है तो उनकी हालत स्थिर बनी हुई है अभी मौजूदा समय में उन्हें कोई खतरा नहीं दिखाई दे रहा है उन्हें विलग कक्ष में रखा गया है और उनकी स्थिति पर डॉक्टरों की टीम नजर बनाए हुए हैं.
पुणे के विभागीय आयुक्त कार्यालय में हुए इस संवाददाता सम्मेलन में पुणे के जिलाधिकारी नवल किशोर राम, पुणे महानगरपालिका की अतिरिक्त आयुक्त रूबल अग्रवाल, पिंपरी चिंचवड महानगरपालिका के आयुक्त श्रावण हड्डी कर, पुलिस उपायुक्त, विभागीय सूचना अधिकारी मोहन राठौड़ , जिला सूचना अधिकारी राजेंद्र सरग, प्रमुख स्वास्थ्य निदेशक, नायडू अस्पताल के मुख्य प्रबंधक आदि मौजूद थे.
विभागीय आयुक्त ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव का एकमात्र उपाय सावधानी बरतना है. कृपया भीड़भाड़ वाले स्थानों पर ना जाएं अपरिचित लोगों से ना मिले हाथ न मिलाएं , बार-बार नाक के आसपास हाथ न ले जाएं और बाहर से घर पर आने पर कम से कम 20 सेकंड तक ठीक से हाथ को धोएं सूखे कपड़े से सुखा लें उसके बाद ही शरीर के अन्य भागों में हाथ लगाए हैं और घर के लोगों को छुए.
विभागीय आयुक्त ने यह भी बताया कि पुणे में 170 मरीजों के भर्ती करने का प्रबंध हो गया है सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं स्वास्थ्य और प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है.