पुणे में कोरोना के तीन और मरीज मिले पॉजिटिव, वायरस बाधित कुल मरीजों की संख्या हुई 8

पुणे ,भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क प्रधान संपादक लवकुश तिवारी की रिपोर्ट :  पुणे में कोरोना संक्रमण से प्रभावित तीन और मरीजों के पॉजिटिव होने की जानकारी पुणे के जिलाधिकारी नवल किशोर राम और विभागीय आयुक्त दीपक मेंसेकर ने बुधवार देर शाम  एक विज्ञप्ति के माध्यम से दी हैै .  इस प्रकार अब पुणे में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 8 हो गई है. 


 विज्ञप्ति में बताया गया है कि  दुबई से जो लोग लौट कर पुणे आए थे आज संक्रमित पाए गए 3 लोग उन्हीं के परिजन हैं.  दुबई से लौटे पहले 2 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया था उसके बाद इसी परिवार के दो और लोगों को संदिग्ध के रूप में नायडू अस्पताल में भर्ती कराया गया और उनकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव मिली इस प्रकार कोरोना वायरस की पुष्टि होने वाले लोगों की संख्या कुल 4 हो गई थी.  इस परिवार को मुंबई से पुणे लाने वाले ओला कैब चालक का भी जब परीक्षण कराया गया तो वह भी कोरोना संक्रमित पाया गया इस प्रकार विगत 10 मार्च तक पुणे के नायडू अस्पताल में  कुल 5 लोग कोरोना संक्रमित पॉजिटिव के रूप में भर्ती थे. 


 आज 11 मार्च की दोपहर को पुणे के विभागीय आयुक्त दीपक मैसे कर और जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने पत्रकारों के समक्ष दावा किया था कि पुणे में सिर्फ 5 मरीज ऐसे हैं जो कोरोना वायरस से संक्रमित है और इनकी पुष्टि हुई है.  आज बुधवार 11 मार्च की शाम करीब 9:30 बजे विभागीय आयुक्त और जिलाधिकारी ने अपने उस दावे को खारिज किया और सूचना दी कि दुबई से लौटे परिवार के तीन और लोगों के लैब से रिपोर्ट आ गए हैं और यह तीनों ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं इस प्रकार अब पुणे के नायडू अस्पताल में कोरोना संक्रमित और लैब से पॉजिटिव रिपोर्ट आने वाले कुल 8 मरीज भर्ती हैं. 


 यह अलग बात है कि विभागीय आयुक्त और जिलाधिकारी नवल किशोर राम ने नायडू अस्पताल में भर्ती सभी आठों मरीजों की  हालात स्थिर बताया है.  प्रशासन की ओर से कहा गया है कि यह जो 3 मरीज बढ़े हैं वह पहले से ही कोरोना संक्रमित 2 लोगों के परिवार से हैं इसलिए शहर में कोरोना बढ़ रहा है ऐसा नहीं समझा जाना चाहिए.


 उल्लेखनीय है कि बुधवार दोपहर जिला अधिकारी कार्यालय में आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए विभागीय आयुक्त ने बताया था कि पुणे में संदिग्ध और पॉजिटिव पाए गए कुल मरीजों की संख्या 17 है इनमें से 5 पॉजिटिव मरीज है और दो लोगों की रिपोर्ट इन कंप्लीट है और 10 संदिग्ध मरीज हैं.  बुधवार देर शाम जिन तीन लोगों की पॉजिटिव रिपोर्ट आई है यह तीन लोग इन्हीं 17 लोगों में से हैं. 


 


Comments
Popular posts
पूर्वांचल में ड्रोन उड़ानें वाले चोरों का खौफ: ग्रामीण रात भर जागकर दे रहे हैं पहरा, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
पुणे में नदी किनारे की जमीन पर रातोंरात कब्जा!
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image