पुणे में हुई झमाझम बारिश ने बढ़ाया कोरोना संक्रमण का और खतरा

 पुणे भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट  : शनिवार 28 मार्च की दोपहर करीब 3:30 बजे से पुणे शहर और आस-पास के इलाके में गरज चमक के साथ शुरू हुई झमाझम बारिश ने शहर और जिले में कोरोना संक्रमण के खतरे को और बढ़ा दिया है. 



 आपको बता दें कि सर्दी और बारिश जैसे मौसम में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है इटली स्पेन और अन्य पश्चिमी देशों में इसका अनुभव पहले ही मिल चुका है अब भारत में भी इसका अनुभव मिलने की संभावना बढ़ गई है. 
 पुणे में सबसे पहले दुबई के रास्ते कोरोना के दो संक्रमित मरीज आए थे इन दो मरीजों से बढ़ते हुए आज पुणे में कोरोना के 32 पॉजीटिव मरीज भर्ती हैं जबकि बड़ी संख्या में यहां संदिग्ध भी अस्पतालों में उपचार लाभ ले रहे हैं.
मौजूदा समय में भारत को रोना संक्रमण के दूसरे स्टेज के अंतिम चरण में है भारत में कोरोना तीसरे चरण में जाने से पहले ही नियंत्रण में लाया जा सके इसके लिए महाराष्ट्र सहित देशभर में 14 अप्रैल तक यानी 21 दिनों के लिए लाक डाउन किया गया है.  लॉक डाउन के दौरान ही पुणे सहित पश्चिम महाराष्ट्र में यह बेमौसम बरसात हो रही है जिससे को रोना संक्रमण का खतरा अधिक बढ़ गया है.



इस संबंध में विशेषज्ञों की राय है कि लोग सर्द गर्म से अपने आप को बचा कर रखें कोशिश यह करें कि सर्दी जुखाम और बुखार जैसी बीमारी ना  होने पाए. सावधानी बस लोगों को पानी उबालकर पीना चाहिए. मच्छर और मक्खियों से बचाव करना चाहिए लगातार हाथ धोते रहना चाहिए और घर को भी स्वच्छ रखना चाहिए बारिश में भीगने से बचना चाहिए. 
बहर हाल समाचार लिखे जाने तक शासन प्रशासन की ओर से इस संबंध में अभी तक कोई एडवाइजरी जारी नहीं की गई है यहां यह जो राय हमने दिया यह चिकित्सकों की राय अपने पाठकों के लिए प्रस्तुत किया है.


Comments
Popular posts
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image