अहमदनगर भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क विशेष प्रतिनिधि विक्रम बनकर के साथ ब्यूरो रिपोर्ट : पिछले कुछ दिनों से कोरोना वायरस की पहुंच से अछूते रहे महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले में भी अब कोरोना वायरस पहुंच गया है.
. शुक्रवार देर शाम यहां एक मरीज के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि होने की जानकारी जिलाधिकारी राहुल द्विवेदी ने प्रसार माध्यमों को दी. हालांकि जिलाधिकारी ने कहा कि को रोना से घबराने की जरूरत नहीं है प्रशासन की ओर से जो दिशा निर्देश दिए जाएंगे उनका पूरी तरह पालन कर को रोना से बचा जा सकता है किंतु दुनिया भर में जिस कोरोनावायरस का खौफ छाया हुआ है उसकी दहशत से अहमदनगर जिले के लोग भी नहीं बच पा रहे हैं अहमदनगर में कोरोना वायरस पहुंचने की जानकारी जिले में जंगल के आग की तरह थैली परिणाम स्वरूप कोरोना को लेकर अहमदनगर में खौफ का वातावरण बन गया.
आपको बता दें कि मार्च के पहले हफ्ते में दुबई टूर कर जो 40 लोगों की टीम महाराष्ट्र आई थी उसमें से एक जोड़ा अहमदनगर से भी था. इसी दंपति में से एक को कोरोना वायरस का संक्रमण होने की पुष्टि हुई है.
महाराष्ट्र में सबसे पहले कोरो ना की मरीज पुणे में पाए गए थे इनमें से पहले 5 लोगों को कोरोना वायरस का संक्रमण होने की पुष्टि लैब से हुई थी बाद में यह संख्या धीरे-धीरे बढ़ते हुए अब पुणे में 10 हो गई है जबकि महाराष्ट्र राज्य में कुल को रोना प्रभावित लोगों की संख्या 18 हो गई है .
उल्लेखनीय है कि राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कोरोना के संभावित भयावह रूप का अंदाजा लगाते हुए इसके फैलाव को रोकने के लिए राज्य के पुणे मुंबई नई मुंबई पिंपरी चिंचवड़ नाशिक नागपुर जैसे शहरों में सार्वजनिक कार्यक्रमों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाते हुए स्कूल कॉलेज सिनेमाघरों मॉल्स इत्यादि को अगले आदेश तक के लिए आज मध्यरात्रि से बंद करवा दिया है.
उधर नई दिल्ली में तो जैसे को रोना का कर्फ्यू लग गया है उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के फैलाव को देखते हुए स्कूल कॉलेज मॉल्स थिएटर आदि को 31 मार्च तक के लिए बंद करने की घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से कर दी गई है.
दक्षिण भारत में भी कोरोना अपना पैर पसार चुका है कोरोना की पहली मौत दक्षिण भारत में ही हुई जबकि आज दूसरी मौत नई दिल्ली में हुई है नई दिल्ली में एक 68 वर्षीय महिला की मौत कोरोना वायरस के संक्रमण से हुई.
बाहर हाल बात सिर्फ महाराष्ट्र की करें तो महाराष्ट्र में सबसे अधिक प्रभावित शहर के रूप में पुणे का नाम लिया जा सकता है यहां मौजूदा समय में कोरोना से 10 लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि मुंबई अहमदनगर नागपुर आदि में मिलाकर कुल 8 लोग और संक्रमित हुए हैं इस प्रकार महाराष्ट्र राज्य में आज 14 मार्च रात 2:00 बजे तक कुल 18 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं यह आंकड़ा दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है किंतु राहत की बात यह है कि जो लोग विदेश टूर से आए हैं अभी तक सिर्फ एक को छोड़कर उन्हीं लोगों में कोरोना वायरस का संक्रमण पाया गया है.