नई दिल्ली/ पुणे, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट :
कोरोना की पृष्ठभूमि में, भारत के लिए अगले 15 दिन बहुत महत्वपूर्ण हैं। अगले पखवाड़े तक देश के 135 करोड़ नागरिकों की कड़ी अग्नि परीक्षा होगी ।
भारत में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने दावा किया है कि भारत में इस समय कोरोना संक्रमण दूसरे चरण में है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोरोना संक्रमण के प्रसार को चार चरणों में बांटा है . पहले चरण में वायरस विदेशों से जाकर आए लोगों द्वारा संक्रमित होता है। जिस तरह भारत में इटली से भारत आए पहले व्यक्ति को कोरना संक्रमण हुआ था।
दूसरे चरण में, वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है। इसमें ऐसे नागरिक शामिल हैं जो किसी संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आते हैं।
तीसरे चरण में, संक्रमण एक समूह से दूसरे में फैलता है, जो उस समूह के संपर्क में आए हजारों लोगों को संक्रमित करता है।
चौथा और अंतिम चरण यह है कि वायरस देश के एक हिस्से से दूसरे हिस्से में तेजी से फैलता है और फिर इसे नियंत्रण में करना असंभव हो जाता है।
वर्तमान में, इटली और स्पेन चौथे चरण में पहुंच गए हैं। इसलिए, डॉक्टरों का कहना है कि अगले 15 दिनों में भारत में कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकना बहुत जरूरी है ऐसा नहीं हो पाने की स्थिति में देश कोरोना के विकराल संकट में फंस सकता है है।
चीन, ईरान, इटली और रोम सहित यूरोप के देश कोरोना वायरस के पहले चरण से कुछ दिनों में तीसरे चरण में पहुंच गए। जब तक क्षेत्र के नागरिकों को कोरोना के बारे में पता नहीं था तब तक बहुत देर हो चुकी थी और कोरोना से लड़ने के लिए पर्याप्त सरकारी उपकरण नहीं उपलब्ध थे। कोरोना जल्दी से फैल गया और सब कुछ बंद हो गया।
जहां तक बात अपने देश भारत की है तो अभी भारत कोरोना संक्रमण के दूसरे चरण में है यानी विदेश से आए लोगों से उसके संपर्क में आ रहे लोग संक्रमित हो रहे हैं पुणे अहमदनगर नागपुर मुंबई नोएडा लखनऊ आदि शहरों में अब तक कोरोना की यही स्थिति है.
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भारत सरकार और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ ही राज्य सरकारों ने भी कमर कस लिया है बाजारों में धीरे-धीरे सन्नाटा पसरा रहा है और धार्मिक स्थलों से लेकर सरकारी कार्यालयों तक में ताला जड़ा जा चुका है यहां तक कि आवागमन के संसाधनों में भी कटौती शुरू हो गई है लोगों को जागरूक करने का प्रयास युद्ध स्तर पर किया जा रहा है.
पुणे के जिला अधिकारी नवल किशोर राम कहते हैं कि कोरोना को लेकर 2 वर्ग तैयार हुआ है पहला वर्ग कोरोना से खौफ में है तो दूसरा वर्ग ऐसा है जो कहता है कोरोना हमारा क्या बिगाड़ लेगा यानी वह कोरोना से बेखौफ है इसी दूसरे वर्ग को संभालने की आवश्यकता है आने वाले 15 दिन किसी दूसरे वर्ग को समझाना होगा कि कोरोना अत्यंत ही घातक और विश्वव्यापी महामारी है सावधानी और सतर्कता ही इसका एकमात्र बचाव है.
तो आइए देश और समाज के साथ ही अपने परिवार और अपने आप को बचाने के लिए कोरोना संक्रमण से लड़े जा रहे इस वैश्विक युद्ध में हम भी योगदान करें और अपने आसपास के लोगों को कोरोना सुरेश सतर्कता बरतने की सलाह दें और खुद भी सतर्क रहें.
भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क के लिए नई दिल्ली से डॉक्टर महेश पांडे, मुंबई से विनोद प्रताप सिंह , अहमदनगर से विक्रम बनकर, लखनऊ से धर्मेंद्र शुक्ला और पुणे से पुष्कर महाजन के साथ प्रधान संपादक लवकुश तिवारी.