हुड़दंग इयों के साथ सख्त कार्रवाई करने की दी चेतावनी
मुजफ्फरनगर।भगीरथ प्रयास न्यूज नेटवर्क। मुज़फ्फरनगर जनपद के थाना चरथावल प्रांगण में थाना प्रभारी सूबे सिंह यादव ने समस्त पुलिसकर्मियों के साथ मीटिंग करते हुए पुलिसकर्मियों को होली पर्व शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए निर्देश दिए। वही समस्त पुलिस स्टाफ ने क्षेत्र के दर्जनों गांव सहित कस्बे में फ्लैग मार्च निकाला। होली पर्व पर हुड़दंग करने वालों को थाना प्रभारी सूबे सिंह यादव ने चेतावनी देते हुए कहा कि त्यौहार को शांतिपूर्वक मनाएं। क्षेत्र में अगर किसी भी प्रकार के अशांति फैलाई,या हुड़दंग मचाया तो उस के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।