नई दिल्ली, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शाम राष्ट्र के नाम संबोधन में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि आज रात 12:00 बजे से 21 दिन के लिए देश में सख्त लाख डाउन किया जा रहा है यह लॉक डाउन शहरों के साथ ही गांव तक ने प्रभावी होगा और कर्फ्यू जैसा ही होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश के सभी राज्यों केंद्र शासित प्रदेशों मैं एक ही साथ 21 दिन का यह लॉक डाउन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी से देश को उबारने के लिए इसके अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं है.
प्रधानमंत्री ने देशवासियों से सुरक्षा के लिए 3 सप्ताह मांगे और कहा कि इन तीन सप्ताहों तक लोग अपने घरों में ही कैद रहे बाहर ना निकले इसी में देश समाज और उनके परिवार और उनकी अपनी भलाई है क्योंकि कोरोना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए कम से कम 21 दिनों की आवश्यकता होती है और इन 21 दिनों में पूरी तरह आवागमन पर मेल मिलाप पर पाबंदी लगाना आवश्यक है इसीलिए भारत सरकार द्वारा यह कड़ा कदम उठाया जा रहा है.
इससे पहले प्रधानमंत्री ने विगत रविवार 22 मार्च को देशभर में जनता कर्फ्यू को मिले समर्थन के लिए देशवासियों का धन्यवाद किया और कहा कि लोग अपने घरों में रहे क्योंकि 21 दिन नहीं संभले तो बहुत बड़ा संकट देश पर मन रहेगा इसलिए 21 दिन तक तपस्या के रूप में अपने घरों में अपने आप को कैद कर ले.
प्रधानमंत्री ने कहा कि को रोना जंगल की आग की तरह फैलता है 4 दिन में 100000 नए मरीज आए भारत को इससे बचाना है तो घर के बाहर कदम नहीं बढ़ाना है घर के अंदर ही 21 दिन तक अपने आप को बंद रखना है और यह आदेश बूढ़े बच्चे बुजुर्ग सभी के लिए है.