पुणे , भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क के लिए मुंबई से विनोद प्रताप सिंह और पुणे से पुष्कर महाजन के साथ ब्यूरो रिपोर्ट :.
महाराष्ट्र सरकार द्वारा पुणे मुंबई सहित समूचे राज्य में कर्फ्यू लगाए जाने की घोषणा करने के बाद अब पुणे की प्रिंट मीडिया भी प्रभावित हो गया है दूसरे शब्दों में कहें तो अब पुणे में अखबार की कापियां पाठकों के लिए उपलब्ध नहीं होंगी.
राज्य के हालात को देखते हुए प्रिंट मीडिया ने अब सिर्फ अपनी वेबसाइटों को लगातार अपडेट करने और ई-पेपर निकालने का निर्णय लिया है. प्रिंट मीडिया के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है कि पुणे और मुंबई जैसे बड़े शहरों की प्रिंट मीडिया ठप हो गई है.लोगों को अब ना तो अपने घरों में अखबार पढ़ने को मिलेगा और ना ही बाहर अखबारों के स्टाल उन्हें दिखाई देंगे यह स्थिति उस समय तक बनी रहने के आसार है जब तक राज्य के हालात नहीं सुधर जाते हैं.
पुणे मुंबई से प्रकाशित और प्रसारित होने वाले सभी अखबारों ने अपने प्रिंट एडिशन का वितरण न करने की घोषणा वितरकों की ओर से की गई है जिसे देखते हुए प्रिंट मीडिया द्वारा अब सिर्फ ईपेपर का प्रकाशन किया जाएगा. यह अलग बात है कि कुछ अखबार फाइल कॉपी के लिए प्रिंट करेंगे किंतु यह प्रिंट कापियां पाठकों के लिए उपलब्ध नहीं होंगी.
देश दुनिया और राज्य के हालात जानने के लिए हिंदी अंग्रेजी और मराठी भाषा के पाठकों को अब इंटरनेट का सहारा लेना होगा . पुणे मुंबई सहित समूचे महाराष्ट्र राज्य के सभी अखबार इंटरनेट पर उपलब्ध होंगे.
गौरतलब है कि महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार ने 23 मार्च शाम 6:00 बजे से समूचे महाराष्ट्र राज्य में कर्फ्यू लगा दिया है. कर्फ्यू के दौरान राज्य की सीमाएं सील कर दी गई हैं और सभी जिलों की भी सीमाओं को सील किया गया है. किसी भी नागरिक को घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है.
ध्यान रहे राज्य में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जिसे रोकने के लिए राज्य सरकार ने यह प्रभावी कदम उठाया है अभी तात्कालिक तौर पर 31 मार्च तक के लिए कर्फ्यू की घोषणा की गई है यदि हालात सुधर ते हैं तो 31 मार्च के बाद कर्फ्यू उठने की संभावना है किंतु यदि हालात नहीं सुधरे तो यह कर्फ्यू और भी बढ़ाया जा सकता है.
कोरोना संक्रमण के विशेषज्ञों ने दावा किया है कि अखबारों के माध्यम से भी कोरोना का संक्रमण होता है जिसके लिए प्रिंट मीडिया ने उक्त निर्णय लिया.
फिलहाल महाराष्ट्र में कर्फ्यू लगाए जाने के बाद जनता में भय का वातावरण देखा जा रहा है आज शाम सब्जी मंडियों में खासकर इस्लाम एरिया के सब्जी मंडियों में भारी भीड़ देखी गई राशन की दुकानों पर भी गेहूं चावल दाल जैसे अत्यावश्यक जीवन वस्तुओं के लिए दुकानदारों ने दाम बढ़ा दिए हैं.