पुणे, 25 March, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट :
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ध्यान में रखते हुए समूचे देश में किए गए लॉक डाउन को दृष्टिगत रखते हुए रेलवे ने अपनी सभी यात्री सेवाओं को 14 अप्रैल तक रद्द करने की घोषणा कर दी है इससे पहले यह सेवाएं 31 मार्च तक के लिए रद्द की गई थी.
स्थानीय स्तर पर इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए मध्य रेल पुणे मंडल की ओर से जानकारी दी गई है कि मध्य रेल ने पैसेंजर ट्रेनों को दिनांक 14.4.2020 तक रद्द कर दिया है.
बताया गया है कि मध्य रेल ने COVID 19 के संदर्भ में लॉकडाउन के मद्देनजर दिनांक 14.4.2020 के 24.00 बजे तक (मेल / एक्सप्रेस, पैसेंजर, DEMU / MEMU, नेरल-माथेरान सेवाओं और उपनगरीय सेवाओं) को रद्द कर दिया है।
मध्य रेल ने अनुरोध करते हुए कहा है कि यात्रियों से अनुरोध किया जाता है कि वे इस पर ध्यान दें.