आज़मगढ़। भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।उत्तर प्रदेश में हिंदूवादी नेताओं पर हमले रूकने का नाम नहीं ले रहा है।मामला आजमगढ़ जिले का है. आजमगढ़ में सीएम योगी के संगठन हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश राय के काफिले पर मेहनगर में कुछ लोगों ने देर रात पथराव कर दिया।
पथराव की इस घटना में वाहन में बैठे प्रदेश अध्यक्ष सहित उनके समर्थक बाल-बाल बच गए। उनका क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है।
बताते चले कि हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश राय रविवार को जौनपुर जिले के केकरात स्थित सेनपुर गांव में एक कार्यक्रम में भाग लेने गए थे। कार्यक्रम के बाद देर शाम अपने काफिले के साथ वापस आजमगढ़ अपने आवास आ रहे थे।
देर रात प्रदेश अध्यक्ष का काफिला जैसे ही मेंहनगर थाना क्षेत्र के गौरा गांव के समीप से गुजरा तभी वहां पहले से घात लगाए कुछ अराजक तत्वों ने वाहन पर पथराव कर दिया। जिससे वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि वाहन के अंदर बैठे प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ता बाल-बाल बच गये।
प्रदेश अध्यक्ष ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस घटना की छानबीन में जुट गई है. हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश राय ने बताया कि नहर के किनारे करीब चार से पांच की संख्या में अराजक तत्वों ने उनके काफिले पर पथराव किया.
इस हमले में सभी साथियों सहित राकेशराय बाल-बाल बच गए हैं। उन्होंने बताया कि मेरी गाङी का शीशा पूरी तरह से चूर हो गया। घटना के बाद हमारा काफिला रूका और पुलिस को सूचना दी गई।