अमानीगंज /अयोध्या ।जनपद के उद्योगपति अनिल सिंह एवं प्रतिष्ठित समाजसेवी विनोद सिंह तथा जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि विमल सिंह राजू की माता का आज सहारा हास्पिटल लखनऊ में निधन हो गया। वें ब्रेन ट्यूमर की समस्या से परेशान थी।
एक माह पूर्व मुम्बई के हास्पिटल में इनका सफल ऑपरेशन हुआ था। उसके बाद ये स्वस्थ थी। अभी एक सप्ताह पूर्व इनकी तवियत अचानक फिर विगड़ गई। जिन्हें उपचार हेतु सहारा हास्पिटल में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उन्होंने आज अंतिम सांस ली।
निधन की खबर फैलते ही जनपद सहित पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई। क्षेत्र के तमाम राजनैतिक दलों के नेताओं समाजसेवियों एवं जन प्रतिनिधियों ने शोक संवेदना व्यक्त की । भारी भीड़ के बीच पैतृक गाँव मिल्कीपुर के जमुनिया मऊ स्थित एक इण्टर कालेज के पास उनका अंतिम संस्कार किया जा रहा है।