अनिल ने बढ़ाया जिले का गौरव
धनपतगंज/सुलतानपुर , भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क : उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग से ' असिस्टेंट प्रोफेसर' राजनीति शास्त्र का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है| इसमें बल्दीराय तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा विसावां गांव निवासी अनिल कुमार गुप्ता ने प्रदेश में 60वाँ स्थान हासिल किया|
अनिल गुप्ता के पिता श्री अलगूराम गुप्ता गांव में खेती करते है और खेती किसानी से ही उन्होंने अपने पुत्र अनिल गुप्ता को पीएचडी करवाया है । अनिल गुप्ता प्रयाग विश्वविद्यालय से पीएचडी की उपाधि प्राप्त की | यह एक कृषक पिता के लिए गौरवपूर्ण बात है और इसी के साथ यह जिले के तमाम किसानों के लिए भी प्रेरणा दायक है।