हिंसक आंदोलनों से दूर रहें देश के युवा : संत बाबा उमाकांत महाराज


  पुणे, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट : मथुरा के परमसंत बाबा जयगुरुदेव के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी बाबा उमाकांत महाराज ने देश के युवाओं से अपील की है कि, देश के युवा तोड़फोड़ जैसे आंदोलनों में अपनी और देश की एनर्जी को बर्बाद न करें अपनी और अपने देश की उन्नति के बारे में सोचें.


बाबा उमाकांत महाराज ने आगे कहा है कि, युवाओं को देश के भाविष्य के रूप में देखा जाता है. ऐसे में यदि देश के युवा ही अपनी बात को मनवाने के लिए तोड़-फोड़ आंदोलन, धरना, हड़ताल करेंगे, तो इससे देश की संपत्ति का नुकासान होगा, देश का नुकसान होगा. देश आगे जाने की बजाय और पिछड़ेगा. यह स्थिति न जो उनके लिए अच्छी होगी, जो लोग तोड़-फोड़ आंदोलन करते हैं और न ही देश के विकास के लिए अच्छी होगी.


बाबा  देश में चल रही मौजूदा परिस्थितियों पर चिंतन करते  करते हुए कहते हैं कि, चंद लोग अपने स्वार्थ के लिए हमारे देश के होनहार युवाओं को बहका कर देश का माहौल बिगाड़ना चाहते हैं, ऐसे लोगों की मंशा को समझना होगा और इनके बहकावे में आने से बचना होगा.


बाबा ने युवाओं को सीधे संबोधित करते हुए कहा है कि, तोड़-फोड़ आंदोलन किसी समस्या का समाधान नहीं है. देश भक्त बनो, सभी से प्रेम करो और किसी के भी धर्म, मजहब, गुरु, पीर, पैगम्बर की निन्दा मत करो. नशे से दूर रहो, नहीं तो नशा विनाश का कारण बन जाएगा.


  शाकाहार अपनाने की अपील करते हुए ,  साथ ही देश के हालातों और दिन-ब-दिन आ रही नित नई बीमारियों के प्रति चिंता व्यक्त करते हुए संत उमाकांत महाराज ने एक प्रेस विज्ञप्ति देश की जनता के नाम जारी की है. इस विज्ञप्ति में उन्होंने कहा कि बाबा जयगुरुदेव सदैव ही देश-विदेश की जनता को यह संदेश देते रहे हैं, कि संपूर्ण मानवजाति को शाकाहारी होना होगा, अन्यथा ऐसी-ऐसी बीमारियां आएंगी, जिसका डॉक्टरों के पास इलाज नहीं होगा और ये बीमारियां मनुष्य के जीवन के लिए संकट बन जाएंगी. आज देश के विकासशील और संपूर्ण रूप से आत्मनिर्भर देश चीन के वुहान शहर में कोरोना वायरस ने आतंक मचा रखा है. यह घटना बाबा जयगुरुदेव की भविष्यवाणी को चरितार्थ करती है. 


चीन जैसा शक्तिशाली आत्मनिर्भर देश भी आज कोरोना वायरस से निपटने में स्वयं को असमर्थ पा रहा है. इसलिए संत उमाकांत महाराज ने देश के लोगों से अपील की है कि संकल्प ले कर आज से ही सभी लोग पूरी तरह से शाकाहारी हो जाओ और गंभीर बीमारियों से बचो.


संत उमाकांत महाराज ने बताया कि आज के इस युग में जयगुरुदेव नाम जागृत परमात्मा का नाम है. संपूर्ण मानव जाति की इस नाम से रक्षा होगी. जितना अधिक इस नाम का स्मरण किया जाएगा, उतना ही मुसीबत, बीमारियों से बचा जा सकता है. इसलिए देशवासियों से अपील है कि संपूर्ण रूप से शाकाहार को अपना कर जयगुरुदेव नाम का स्मरण करे और मुसीबतों और बीमारियों से बचे.


बाबा जी ने बुद्धिजीवियों के बीच अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के मंदिर निर्माण में तन-मन-धन की सेवा शाकाहारी, नशामुक्त एवं सदाचारी लोगों की ही लगे ताकि भगवान राम के आदर्श पर लोग चल सके और उनकी शक्ति का अनुभव कर सके.


उन्होंने मस्जिद निर्माण को लेकर भी यही बात कही कि इसके निर्माण में भी नेक दिल, खुदा परस्त, हक और हलाल की कमाई करने वाले शाकाहारी एवं नशामुक्त लोगों के तन-मन-धन के सहयोग से ही बने ताकि वहां पर की गयी इबादत कुबूल हो सके और सभी तरह की बरकत का खजाना खोल दें.



औषधीय खेती को बढ़ावा दें किसान


बाबा जी ने बताया कि किसान जड़ी-बूटी दवाईयों की खेती को बढ़ावा दें जैसे कि आंवला, हर्र, बहेड़ा, सोंठ, काली मिर्च, पिपरी, लहसुन, नीबू, अजवाइन, मेथी, ब्राह्मी, शंखपुष्पी, नागरमोथा, एलोवेरा आदि के साथ ही अपने घरों में, गमलों में तुलसी,नीम को लगायें क्योंकि आने वाली बीमारियों में इनकी भारी मात्रा में लोगों को जरूरत पड़ेगी. 


इसी के साथ ही सभी लोग अपने तौर तरीके से ही सही लेकिन सुबह-शाम पूजा, इबादत जरूर करें और अपने बीबी, बच्चों को भी कराएं.


Comments
Popular posts
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image