हरौरा, सुल्तानपुर, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट : हरौरा बाजार से बघौना की ओर जाने वाले शारदा सहायक खंड 16 नहर पर बल्दीराय- कूरेभार पुलिस थाना क्षेत्र की सीमा के नजदीक बल्दीराय थाना क्षेत्र में ग्राम पूरे लोकई तिवारी के नहर पर बीती रात राहगीरों को लूट रहे बदमाशों में से एक को स्थानीय ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ लिया और जमकर धुनाई की है. पकड़े गए आरोपी का नाम सचिन पुत्र राम जियावन निवासी ग्राम पूरे बकिया तिवारी थाना कूरेभार सुल्तानपुर बताया गया है.
इस संबंध में जो अधिक जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार बुधवार 26 फरवरी की शाम ग्राम पूरे लोकई तिवारी सतहरी सुल्तानपुर के स्वर्गीय सियाराम प्रजापति के यहां लड़की की शादी थी. यह बारात अयोध्या से आई हुई थी.
बारात में आने वाले बारातियों को लूटने की योजना इन बदमाशों ने बनाई थी और योजना अनुसार ही पतुरजा और पूरे लोकई तिवारी की सीमा में बड़े नहर के पुल से कुछ दूरी पर यह बदमाश घात लगाकर खड़े हो गए थे और जो भी बाराती उस राह से गुजरता था उसे अचानक डंडे से मार कर गिरा देते थे फिर तमंचे की नोक पर उसके पास के मोबाइल रुपए आदि छीन लेते थे.
इन बदमाशों ने जब 3 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बना लिया तो यह बात बारातियों के माध्यम से गांव में पहुंची. गांव वालों ने इस घटना को सुनकर लुटेरों को पकड़ने का मन बनाया और चारों तरफ घेरते हुए घटनास्थल पर करीब 200 लोग पहुंच गए.
ग्रामीणों के आने की भनक लुटेरों को लग गई वह घटनास्थल से भागने लगे किंतु ग्रामीणों ने बड़ी ही तत्परता के साथ खदेड़ कर एक आरोपी को पकड़ लिया. पकड़े गए आरोपी का नाम सचिन पुत्र राम जियावन बताया गया है. इसके अन्य साथी धर्मेंद्र पुत्र मतई व अन्य फरार हो गए हैं.
इस संबंध में जो अन्य जानकारी मिली है उसके अनुसार भीड़ ने पहले पकड़े गए आरोपी को जमकर धुना उससे ढेर सारी पूछताछ की और उसके बाद पुलिस को इसकी सूचना दी.
आए दिन हो रही मॉब लिंचिंग को देखते हुए कूरेभार और बल्दीराय दोनों थाना क्षेत्रों की पुलिस दलबल के साथ कुछ ही देर में घटनास्थल पर पहुंच गई. पुलिस ने ग्रामीणों के कब्जे से आरोपी सचिन को अपनी हिरासत में ले लिया. वैसे तो आरोपी कूरेभार थाना क्षेत्र का था किंतु वारदात उसने बल्दीराय थाना क्षेत्र में किया था इसलिए आरोपी को बल्दीराय थाने की पुलिस को सौंप दिया गया है. देर रात पुलिस आरोपी सचिन को हिरासत में लेकर बल्दीराय थाने लौटी.
खबर है कि पुलिस आरोपी से उसके अन्य साथियों के बारे में और अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ कर रही है बाहर हाल अभी तक इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत किए जाने की जानकारी नहीं मिल पाई है.
बता दें कि इस नहर पर आए दिन इस प्रकार की वारदातें होती रहती हैं कुछ दिनों पहले लोकई तिवारी के पुरवा के ही शंभूनाथ शुक्ल को भी इसी प्रकार लूट लिया गया था.
बहरहाल अब देखना यह है कि पुलिस इस प्रकार की वारदातों को रोकने के लिए क्या कड़े कदम उठाती है.