अयोध्या, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क अयोध्या मंडल ब्यूरो चीफ देव कुमार पांडे की रिपोर्ट :
आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के पशुचिकित्सा विज्ञान एवं पशुपालन महाविद्यालय में पशु चिकित्सा अधिकारियों के लिए आयोजित3 दिवसीय रिफ्रेशर ट्रेनिंग प्रोग्राम का गुरुवार को समापन हुआ।
उत्तर प्रदेश वेटनेरी काउंसिल के वित्तीय सहयोग से आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन अवसर पर प्रशिक्षण की समन्वयक डॉ नमिता जोशी ने अतिथियों का औपचारिक स्वागत किया तथा प्रशिक्षण में शामिल पशुचिकित्सा अधिकारियों से मिले अनुभवों व फीडबैक की जानकारी दी।
आचार्य नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय में संपन्न हुआ तीन दिवसीय कार्यक्रम