सुल्तानपुर फ्लैश- प्रदेश सरकार द्वारा दी गई आसान क़िस्त योजना के बाद भी लापरवाह बने विधुत बिल बकायेदारों पर अब शख्त होगा विधुत महकमा,सुबह से चलेगा चेकिंग अभियान,विधुत बिल बकायेदारों के कनेक्शन काटने की मंशा लेकर कल से विधुत महकमे का चलेगा अभियान, *प्रबंध निदेशक एम देशराज* ने पत्र जारी अधीक्षण अभियंता को है चेताया,राजस्व वसूली कम होने का दिया है हवाला,कार्यालय में पत्र पहुँचने के बाद जिले के *अधीक्षण अभियंता धीरज सिन्हा* ने जिले के सभी अधिशाषी अभियंताओ को निर्देश कर दिया है जारी,सभी अधिशाषी अभियंता बिल बकायेदारों को चिन्हित कर करे उनसे वसूली,कल सुबह से निकलेगी चेकिंग टीम।