सुल्तानपुर , भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क विशेष प्रतिनिधि आशुतोष उपाध्याय की रिपोर्ट :
सुल्तानपुर जिले के नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिवहरी मीणा 2010 बैच के आईपीएस है जो मूल रूप से राजस्थान के निवासी हैं। तेजतर्रार पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा सुल्तानपुर जनपद में अपनी कमान सम्भालने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे । नवागत पुलिस अधीक्षक ने मीडिया के साथ प्रेसवार्ता भी की।
संवाददाताओं से संवाद करते हुए पुलिस अधीक्षक मीणा ने कहा कि जिले में कानून व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त करना और रखना उनकी प्राथमिकताओं में है। उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने के लिए मीडिया का भी सहयोग मांगा और कहा कि बहुत कुछ मीडिया खबरों पर भी निर्भर होता है इसलिए मीडिया अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए खबरों और खबरों के शब्दों का चयन करें।