धनपतगंज/ सुल्तानपुर भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क : सुल्तानपुर के मौजूदा पुलिस थानों के अतिरिक्त जिले में एक नया पुलिस थाना बनने जा रहा है। विगत दिनों सांसद मेनका गांधी के प्रयास से इस पुलिस थाने को प्रदेश सरकार ने मंजूरी दी है। यह पुलिस थाना कूरेभार और बल्दीराय थाना क्षेत्रों में से कुछ इलाकों की कटौती करते हुए धनपतगंज में बनाया जा रहा है। इसे धनपतगंज पुलिस थाने के रूप में जाना जाएगा।
ताजी जानकारी यह है कि धनपतगंज पुलिस थाने के लिए अतरसुमा गांव में जमीन अलाट की गई है। विगत मंगलवार 7 जनवरी 2020 को बल्दीराय तहसील प्रशासन ने धनपतगंज पुलिस थाना के लिए अतरसुमा में एक जमीन का टुकड़ा पुलिस खाने के नाम दर्ज कर दिया है। दर्ज किया गया गाटा संख्या अतरसुमा गांव का है।
धनपतगंज पुलिस थाना के लिए गाटा संख्या दर्ज हो जाने के बाद अब इस पुलिस थाने के निर्माण का कार्य शुरू हो सकेगा।
बता दें कि मौजूदा समय में धनपतगंज में कूरेभार पुलिस थाना की एक पुलिस चौकी कार्यरत है। कूरेभार पुलिस थाना का क्षेत्र काफी लंबा पड़ता है जिसकी वजह से इस पूरे इलाके में घटित होने वाली वारदातों पर ठीक तरह से कंट्रोल नहीं हो पाता है।
इसी प्रकार बल्दीराय पुलिस थाना क्षेत्र से यद्यपि हलियापुर का इलाका कट गया है तथापि इस पुलिस थाने का क्षेत्रफल अभी भी काफी लंबा है। यहां भी सुदूर क्षेत्रों में क्राइम कंट्रोल करना काफी मुश्किल होता है। इसे देखते हुए और क्षेत्रवासियों की मांग पर सांसद मेनका गांधी ने धनपतगंज में एक नया पुलिस थाना बनाने के लिए शासकीय स्तर से प्रयास किए थे जिसे सफलता भी मिली और अब यह पुलिस थाना जल्द ही अस्तित्व में आ जाएगा।
धनपतगंज में पुलिस थाना बनने के लिए अतरसुमा में जमीन अलॉट हो जाने की खुशी में क्षेत्रवासियों खासकर भाजपा नेता बलराम मिश्रा, जमुना पांडे , एडवोकेट राजमणि पांडे, रामप्रवेश मिश्रा, अमरपाल सिंह सहित बड़ी संख्या में लोगों ने मिठाई बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया।
आपको बता दें कि अभी मौजूदा समय में सुल्तानपुर जिले में कुल 17 पुलिस थाने हैं जिनमें कोतवाली नगर, कोतवाली देहात, महिला थाना, धम्मौर,गोसाईंगंज, हलियापुर, कूरेभार, कुडवार, लम्भुआ,चांदा, जयसिंहपुर, मोतिगरपुर, करौंदीकला, कादीपुर, दोस्तपुर, अखंडनगर और बल्दीराय पुलिस थाने का समावेश है। अब धनपतगंज में जिले का 18वां पुलिस थाना अस्तित्व में आएगा।