बल्दीराय भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट : सुल्तानपुर जनपद में आज मौसम का मिजाज अत्यंत ही खराब चल रहा है। तेज हवाओं की वजह से ठिठुरन बढ़ गई है और बूंदाबांदी की वजह से कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है।
आमतौर पर करीब 5:00 बजे तक चलने वाली तहसील बल्दीराय आज समय से पहले ही सन्नाटे में तब्दील हो गई। तहसील के अधिकांश अधिकारी बढ़ती ठंड को देखते हुए कार्यालय में ताला लगाकर अपने अपने घर रवाना हो गए जबकि तहसील में आने वाले काश्तकार और पक्षकार इस भीषण कड़ाके की ठंडी को झेलने के लिए मजबूर रहे। तहसील बल्दीराय के अंतर्गत आने वाले किसी भी मार्केट में अथवा चौराहे पर ठंडी में अलाव जलते हुए दिखाई नहीं दे रहे हैं । अलाव के प्रति प्रशासन के द्वारा इस प्रकार की उदासीनता जनता में आक्रोश पैदा कर रही है।
मौसम का मिजाज बदलने खासकर भीषण सर्दी के समय तहसील में बैठने वाले आला अधिकारियों की ओर से आम जनता के लिए अलाव जलाने का प्रबंध किया जाता रहा है किंतु आज जबकि बूंदाबांदी और हवाओं की वजह से खुद तहसील परिसर ही सन्नाटे में बदल गया ऐसे में तहसील में ही अलाव नहीं जलाया गया जिसे लेकर तहसील में आने वाले पक्षकारों और काश्तकारों में काफी रोष देखा गया।