चांदा / सुल्तानपुर से विशेष प्रतिनिधि आशुतोष उपाध्याय की रिपोर्ट : सुल्तानपुर जिले के चांदा कस्बे में एक कपड़े की दुकान में भीषण आग लगने की जानकारी प्राप्त हो रही है समाचार लिखे जाने तक आग लग रही है।
इस संबंध में जो जानकारी प्राप्त हुई है उसके अनुसार आज 22 जनवरी की शाम चांदा कस्बे के अनुज वस्त्रालय भीषण आग लग गई। हिसाब में अनुज वस्त्रालय का सारा सामान जलकर खाक हो जाने की प्राथमिक जानकारी प्राप्त हो रही है।
आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई परंतु देर तक जब फायर ब्रिगेड घटनास्थल पर नहीं पहुंची तो स्थानीय लोगों ने अपने स्तर से ही आग पर काबू करने का प्रयास शुरू किया। यह अलग बात है कि आग भीषण होने की वजह से आप पर आसानी से काबू नहीं पाया जा सका और फायर ब्रिगेड जब मौके पर पहुंची तभी आग पर काबू पाया जा सका।
जिस समय यह समाचार लिखा जा रहा है कुछ समय तक अर्थात देर शाम तक दुकान में आग सुलगती हुई देखी गई।
बहरहाल यह आग कैसे लगी इसकी जानकारी अभी तक पुख्ता तौर पर नहीं हो सकी है किंतु कयास लगाया जा रहा है कि यह आग शॉर्ट सर्किट से लगी होगी। इस भीषण आग में अनुज वस्त्रालय का लाखों रुपए का माल जलकर स्वाहा हो जाने की जानकारी प्राप्त हो रही है विस्तृत ब्योरे का इंतजार है।