सोशल मीडिया पर पूर्व विधायक सोनू सिंह की आई ताजी प्रतिक्रिया कहा- वह घबराए जिसने झेला कोई झंझावात नहीं

सुल्तानपुर, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट : बहुजन समाज पार्टी से निष्कासित किए जाने की खबरों के बीच पूर्व विधायक चंद्र भद्र सिंह सोनू की ओर से एक पोस्ट सोशल मीडिया फेसबुक पर डाली गई है। ताजी फेसबुक पोस्ट को चंद्र भद्र सिंह सोनू और उनके लघु भ्राता यश भद्र सिंह मोनू पर बसपा की ओर से की गई कार्रवाई की प्रतिक्रिया स्वरूप देखा जा रहा है।


 


ताजी पोस्ट में लिखा गया है कि 


 


मैं जीवन से कब हारा हूं


 जीवन मुझ से हारा है


मैंने सूरज की आंखों में


आंखें डाल निहारा है


वह घबराए जिसने झेला


 कोई झंझावात नहीं


मुझको तो पीड़ा की लहरों


 में भी मिला किनारा है


  चलता रहूंगा पथ पर


चलने में माहिर हो जाऊंगा


 या तो मंजिल मिल जाएगी


या अच्छा मुसाफ़िर बन जाऊंगा। 


 


 चंद्र भद्र सिंह सोनू की ओर से फेसबुक पर डाली गई यह पोस्ट जहां उनके दर्द को बयां करती है वहीं उनके अटल इरादों को भी दर्शाती है। 


 


 बता दें कि चंद्र भद्र सिंह सोनू सुल्तानपुर के इसौली विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक  स्वर्गीय इंद्र भद्र सिंह के बड़े पुत्र हैं और वह  इसौली में ही नहीं बल्कि सुल्तानपुर में अपने स्वर्गीय पिता की राजनीतिक विरासत संभालते हैं। उनके राजनीतिक कद की झलक और उनकी राजनीत की धमक पूरे प्रदेश में दिखाई व सुनाई देती है। 


 


चंद्र भद्र सिंह सोनू और उनके छोटे भाई यश भद्र सिंह मोनू समूचे सुल्तानपुर में काफी लोकप्रिय हैं । आलम यह है कि उनके एक आवाहन पर लाखों लोग सड़कों पर निकल पड़ते हैं। इन दोनों भाइयों के बसपा में शामिल होने से बसपा की ही ताकत बढ़ी थी। अब जबकि उनके निष्कासन की खबर आई है तो सुल्तानपुर में बसपा अपने एक बड़े जनाधार को खोती नजर आ रही है। 


 


बहरहाल अभी तक इस संबंध में चंद्र भद्र सिंह सोनू अथवा उनके छोटे भाई यश भद्र सिंह मोनू की ओर से कोई अधिकृत बयान या प्रतिक्रिया इस संबंध में नहीं आई है। 


 


 


Comments
Popular posts
पूर्वांचल में ड्रोन उड़ानें वाले चोरों का खौफ: ग्रामीण रात भर जागकर दे रहे हैं पहरा, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
पुणे में नदी किनारे की जमीन पर रातोंरात कब्जा!
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image