सुल्तानपुर। आशुतोष उपाध्याय की रिपोर्ट।पुलिस अधीक्षक महोदय सुलतानपुर द्वारा पुलिस कार्यालय सुलतानपुर में सेवानिवृत हुए उपनिरीक्षकगणों एवं आरक्षी को सम्मानित किया गया । अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर, प्रतिसार निरीक्षक एवं अन्य पुलिस स्टाफ द्वारा सेवानिवृत्त हुये जनपद सुलतानपुर के 04 पुलिस कर्मियों को 1. उ0नि0 ना0पु0 श्री विमलेश कुमार, 2.उ0नि0 ना0पु0 श्री मुलायम सिंह , 3.आरक्षी ना0पु0 श्री सरदार बहादुर सिंह 4. चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी विसाती लाल प्रजापति को बधाई दी गयी । सर्वप्रथम सेवानिवृत्त पुलिस कर्मियों को फूल माला पहनाकर व उपहार देकर सम्मानित किया तथा पुलिस विभाग में उनके द्वारा दिये गये महत्वपूर्ण योगदान व उत्कृष्ट कार्य हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये। सेवानिवृत पुलिस कर्मियों को उनकी कर्तव्य निष्ठा की सराहना की गयी । सभी के उज्ज्वल भविष्य एवं स्वस्थ जीवन की कामना के साथ भावभीनी विदाई दी गयी ।
पुलिस कार्यालय सुलतानपुर में आयोजित सेवानिवृत पुलिसकर्मियों की विदाई हुई संपन्न