सुल्तानपुर। आशुतोष उपाध्याय कीी रिपोर्ट। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के निर्देशन में एस एच आे कोतवाली नगर, दिनेश राय शास्त्री नगर चौकी इंचार्ज व हमराही सिपाहियों के साथ नगर के दरियापुर तिराहे पर चल रहा है यातायात नियमों को पालन करवाने के लिए वाहन चालकों को हेलमेट व शीट बेल्ट पहनने का दिशा निर्देश देते हुए कुछ लोगों को समझाकर छोड़ दिया गया। व कुछ का चालान किया गया ।
बताते चलें कि आज पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने सभी थानों की मीटिंग लेकर यातायात नियमों का पालन करवाने व चेकिंग के लिए निर्देशित किया है।
नगर के सभी इंट्री व एग्जिट रोड पर चल रहा है वाहन चेकिंग अभियान।
पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में चल रहा है सघन वाहन चेकिंग अभियान