पुलिस अधीक्षक सुल्तानपुर के निर्देशन में चल रहा है सघन वाहन चेकिंग अभियान



सुल्तानपुर। आशुतोष उपाध्याय कीी रिपोर्ट। पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा के निर्देशन में एस एच आे कोतवाली नगर, दिनेश राय शास्त्री नगर चौकी इंचार्ज व हमराही सिपाहियों के साथ नगर के दरियापुर तिराहे पर चल रहा है यातायात नियमों को पालन करवाने के लिए वाहन चालकों को हेलमेट व शीट बेल्ट पहनने का दिशा निर्देश देते हुए कुछ लोगों को समझाकर छोड़ दिया गया। व कुछ का चालान किया गया ।
 बताते चलें कि आज पुलिस अधीक्षक शिव हरी मीणा ने सभी थानों की मीटिंग लेकर यातायात नियमों का पालन करवाने व चेकिंग के लिए निर्देशित किया है।
नगर के सभी इंट्री व एग्जिट रोड पर चल रहा है वाहन चेकिंग अभियान।


Comments
Popular posts
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
लॉक डाउन में भी मस्जिदों से अजान, यूपी के ग्रामीण अंचलों में बदस्तूर जारी है नमाज प्रथा
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
बीजे मेडिकल कॉलेज और ससून अस्पताल के अधिष्ठाता डॉ अजय चंदन वाला को पद से हटाया गया
Image