पूर्वांचल की राजनीति के दिग्गज सोनू सिंह और उनके बंधु मोनू सिंह बसपा से निष्कासित


लखनऊ/ सुल्तानपुर, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट  : उत्तर प्रदेश पूर्वांचल की राजनीति में विशेषतया सुल्तानपुर की राजनीति में अच्छा खासा दखल रखने वाले  दिग्गज नेता चंद्र भद्र सिंह सोनू और उनके लघु भ्राता यश भद्र सिंह मोनू को कथित रूप से पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने का हवाला देते हुए बहुजन समाज पार्टी ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है। 


चंद्र भद्र सिंह सोनू और यश भद्र सिंह मोनू के निष्कासन के संबंध में बहुजन समाज पार्टी की सुल्तानपुर इकाई ने यह कार्रवाई की है।  इस संबंध में भगीरथ प्रयास की ओर से जब बहुजन समाज पार्टी के   सुल्तानपुर जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार गौतम से संपर्क किया गया और जानकारी की पुष्टि की गई तो उन्होंने कहा कि यह सही है कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के आदेशानुसार चंद्र भद्र सिंह सोनू और यश भद्र सिंह मोनू को पार्टी से निष्कासित किया गया है। 


बसपा के सुल्तानपुर जिला अध्यक्ष सुरेश कुमार गौतम ने यह भी कहा कि इन दोनों नेताओं के निष्कासन का आदेश पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा सुश्री मायावती जी के आदेशानुसार और उनकी सहमति से ही हुआ है। 


आपको बता दें कि 2019 में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में सुल्तानपुर संसदीय सीट से चंद्र भद्र सिंह सोनू बहुजन समाज पार्टी और समाजवादी पार्टी के संयुक्त उम्मीदवार थे।  चंद्र भद्र सिंह सोनू ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता मेनका गांधी को कड़ी टक्कर दी थी।  सोनू सिंह मेनका गांधी से मात्र कुछ हजार वोटों से पिछड़ गए थे । उन्होंने करीब 3 लाख से अधिक वोट प्राप्त किए थे । बावजूद इसके उनके निष्कासन को लेकर क्षेत्र की जनता में आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है। 


बहुजन समाज पार्टी की ओर से सुरेश कुमार गौतम के हस्ताक्षर से जो प्रेस नोट जारी किया गया है उसमें कहा गया है कि उक्त दोनों नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया गया जिसकी वजह से उन्हें पार्टी से निष्कासित किया जा रहा है।   गौतम से जब यह पूछा गया कि यह पार्टी विरोधी गतिविधियां क्या हैं तो उन्होंने कहा 'जो उन्होंने प्रेस नोट में लिख दिया है उसी से आप इसका अर्थ निकालें इससे ज्यादा वह और कुछ नहीं कह सकते।' 


 इस संबंध में यश भद्र सिंह मोनू भैया से उनके फोन नंबर पर संपर्क करने का प्रयास किया गया किंतु उनका मोबाइल लगातार व्यस्त बताता रहा और उनसे संपर्क नहीं हो सका है। 


 आपको बता दें कि इसी साल उत्तर प्रदेश में पंचायतों के चुनाव होने हैं।  सुल्तानपुर की राजनीति में यश भद्र सिंह मोनू और चंद्र भद्र सिंह सोनू का अच्छा खासा दखल रहता है।  जिला पंचायत के साथ ही क्षेत्र पंचायत की राजनीति में भी इनकी सक्रिय   भूमिका रहती है। माना जा रहा है कि आनेवाले जिला पंचायत चुनाव   के परिप्रेक्ष्य में ही बसपा ने यह कार्रवाई की है।


 


 


Comments
Popular posts
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image