मुंडे की छोड़ी गई सीट से विधान परिषद का लड़ेंगे चुनाव
मुंबई, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट :
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे वे महाराष्ट्र विधानमंडल में पहुंचने के लिए पिछले दरवाजे यानी कि विधान परिषद का रास्ता चुन चुके हैं।
खबर है कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता धनंजय मुंडे द्वारा छोड़ी गई विधान परिषद की सीट से चुनाव लड़ेंगे।
गौरतलब है कि इसी महीने विधानपरिषद की एक सीट के लिए उप चुनाव होने जा रहा है। विधान परिषद की यह सीट राकांपा के धनंजय मुंडे के इस्तीफा देने से रिक्त हुई है।
मुंडे ने यह सीट विधान सभा के लिए निर्वाचित होने के बाद छोड दी है। मुंडे द्वारा रिक्त की गई इस विधान परिषद की सीट के लिए इसी महीने उपचुनाव होने जा रहा है।
विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उप चुनाव की प्रक्रिया सात जनवरी से शुरू होगी। इसमें विधान सभा के सदस्य मतदान करेंगे। इस सीट का कार्य काल 2022 तक रहेगा।
उल्लेखनीय है कि मौजूदा समय में महाराष्ट्र विधानसभा में शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी की मिली जुली सरकार है इसलिए यह माना जा रहा है कि यह सीट मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे आसानी से जीत सकते हैं।
बहरहाल खबर यह भी है कि राज्य की प्रमुख विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी मुख्यमंत्री को इस चुनाव में पराजित करने के लिए बड़ा दांव चलने की तैयारी कर रही है। इसे देखते हुए आने वाला एक हफ्ता राजनीतिक रस्साकशी का भी हो सकता है ।