नई दिल्ली भागीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट : निर्भया गैंग रेप और मर्डर के दोषियों में से एक मुकेश की दया याचिका राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज शुक्रवार को खारिज कर दी। इसी के साथ अब यह स्पष्ट हो गया है दोषी मुकेश को सजा के रूप में फांसी पर लटकाया जाएगा किंतु यह फांसी 22 जनवरी को होगी या नहीं इस पर अभी भी बड़ा सस्पेंस बरकरार है क्योंकि दया याचिका खारिज होने के बाद भी दोषी को अन्य फॉर्मेलिटीज के लिए 14 दिनों का मौका दिया जाता है।
बता दें कि दिल्ली सरकार ने बीती रात इस दया याचिका पर अपनी निगेटिव टिप्पणी करते हुए इसे दिल्ली के उप राज्यपाल को भेजा था।
उपराज्यपाल ने भी इस दया याचिका पर अपनी नेगेटिव टिप्पणी करते हुए इसे अंतिम निर्णय के लिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेज दिया था। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आज शुक्रवार को इस दया याचिका को खारिज कर दिया है।
गौरतलब है कि निर्भया मामले के तीन दोषी अक्षय पवन और विनय शर्मा की दया याचिकाएं अभी तक राष्ट्रपति के पास नहीं गई हैं। माना जा रहा है कि अंतिम विकल्प के रूप में यह तीनों भी अपनी दया याचिका जरूर करेंगे।