महंत नृत्य गोपाल दास होंगे राम मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष! जेड प्लस की मिली सुरक्षा


लखनऊ/ अयोध्या, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट :  देश के बहुप्रतीक्षित  अयोध्या राम मंदिर निर्माण के लिए बनने वाले ट्रस्ट के अध्यक्ष मौजूदा राम जन्मभूमि न्यास के प्रमुख ट्रस्टी महंत नृत्य गोपाल दास ही होंगे अब यह लगभग लगभग साफ हो गया है।  उत्तर प्रदेश सरकार ने महंत नृत्य गोपाल दास को ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाए जाने के पहले ही उनकी सुरक्षा को बढ़ाते हुए उन्हें जेड प्लस की सुरक्षा प्रदान कर दी है।  मौजूदा समय में महंत नृत्य गोपाल दास को वाई श्रेणी की सुरक्षा मिल रही थी जोकि अब बढ़ाकर जेडप्लस कर दी गई है। 


बता दें कि राम जन्मभूमि को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के तुरंत बाद उत्तर प्रदेश सरकार ने राम जन्मभूमि के सभी पक्षकारों और पैरोकारों की सुरक्षा व्यवस्था का पुनरीक्षण किया था।   इसकी रिपोर्ट अभी हाल में ही राज्य सरकार के गृह मंत्रालय को प्राप्त हुई थी। 


उत्तर प्रदेश के गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार महंत नृत्य गोपाल दास को कुछ मजहबी कट्टरपंथियों द्वारा लगातार रची जा रही साजिश और अंतरराष्ट्रीय स्तर के आतंकी संगठनों की ओर से बड़े खतरे का इनपुट है जिसे देखते हुए महंत नृत्य गोपाल दास की यह सुरक्षा बढ़ाई गई है। 


उधर अयोध्या में महंत नृत्य गोपाल दास  ने अपनी सुरक्षा बढ़ाए जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि " मैं एक संत हूं और संत को किसी बात की फिक्र नहीं होती, मेरे रखवाले तो मेरे भगवान श्री राम और उनके दूत हनुमान जी हैं।  जहां तक बात सरकार द्वारा सुरक्षा बढ़ाए जाने की है तो सरकार ने ऐसा कुछ समझकर ही किया होगा। " महंत नृत्य गोपाल दास ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्होंने अपनी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाए जाने की मांग सरकार से नहीं की थी। 


राम मंदिर निर्माण को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में महंत नृत्य गोपाल दास जी कहते हैं कि " मैं ही नहीं तमाम साधु-संत यह चाहते हैं कि भगवान राम का मंदिर निर्माण शीघ्र प्रारंभ हो और जल्द से जल्द ही यह भव्य मंदिर बन कर तैयार हो। रही बात राम मंदिर निर्माण के शुभारंभ की तो मैं समझता हूं कि भगवान राम के जन्म वाला दिन अर्थात चैत्र रामनवमी जो कि इस साल 2 अप्रैल को आ रही है  उससे बेहतर और शुभ तारीख राम मंदिर निर्माण के लिए दूसरी कोई हो ही नहीं सकती। " 


महंत नृत्य गोपाल दास से जब यह सवाल किया गया कि क्या तब तक सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार राम मंदिर ट्रस्ट का निर्माण हो जाएगा? तो उन्होंने कहा कि " इसी महीने 16 जनवरी तक ट्रस्ट के गठन की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी और इसके तुरंत बाद इसकी घोषणा हो सकती है।"


महंत नृत्य गोपाल दास से जब यह सवाल किया गया कि राम मंदिर ट्रस्ट का अध्यक्ष कौन होगा तो उन्होंने कहा कि " राम जी जो करेंगे वह ठीक ही होगा। 


 भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क के लिए लखनऊ से धर्मेंद्र शुक्ला के साथ अयोध्या से देवेंद्र पांडे की  रिपोर्ट। 


Comments
Popular posts
पूर्वांचल में ड्रोन उड़ानें वाले चोरों का खौफ: ग्रामीण रात भर जागकर दे रहे हैं पहरा, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
पुणे में नदी किनारे की जमीन पर रातोंरात कब्जा!
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image