लखनऊ, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क : हिंदू हृदय सम्राट स्वर्गीय कमलेश तिवारी जी की जयंती इस साल 16 जनवरी 2020 को हिंदू समाज पार्टी लखनऊ सहित पूरे देश में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मना रही है। यह जानकारी हिंदू समाज पार्टी के लखनऊ महानगर अध्यक्ष सभाजीत पांडेय ने भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क को दी है।
श्री पांडेय ने बताया कि 16 जनवरी को हिंदू हृदय सम्राट स्वर्गीय कैलाश तिवारी जी का जन्म लखनऊ से सटे सीतापुर जिले में हुआ था। कमलेश तिवारी ने आजीवन हिंदू हितों की रक्षा के लिए काम किया और हिंदू हितों की रक्षा के लिए काम करते हुए ही वह मुस्लिम कट्टरपंथियों के हाथों शहीद हो गए। ऐसे महान हिंदुत्ववादी विचारधारा के प्रवर्तक स्वर्गीय कमलेश तिवारी को आदरांजली देने के लिए लखनऊ महानगर में पार्टी कार्यालय पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
इस कार्यक्रम में हिंदू समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा किरण तिवारी जी और हिंदू हितों की रक्षा के लिए देशभर में कार्य कर रहे अनेकों गणमान्य अतिथि गण शामिल होंगे और आजीवन हिंदू हित के लिए संघर्षरत रहे और हिंदू हितों के लिए ही अपने प्राणों की आहुति देने वाले स्वर्गीय कमलेश तिवारी को अपनी आदरांजली अर्पित करेंगे।
श्री पांडेय ने बताया कि हिंदू समाज पार्टी की ओर से 16 जनवरी को हिंदू हित संकल्प दिवस के रूप में भी मनाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि स्वर्गीय कमलेश तिवारी की यह आकांक्षा थी कि स्वतंत्र भारत में हिंदू हित सर्वोपरि रखकर ही कोई कानून बनाया जाए और उसके अनुपालन में भी हिंदू हितों का ध्यान रखा जाए। स्वर्गीय कमलेश तिवारी का मानना था कि भारत का विभाजन धर्म के आधार पर हुआ। जब भारत ने दूसरे धर्म के लोगों के लिए अपना आधा हिस्सा बांट दिया तो अब दूसरे धर्म के लोग भारत के हिंदुओं का हक छीनने के हकदार कैसे हो सकते हैं?
सभाजीत पांडेय ने कहा कि हिंदू समाज पार्टी स्वर्गीय कमलेश तिवारी की विचारधारा को लेकर अब आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि देश और उत्तर प्रदेश की सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी काफी हद तक हिंदू हितों के लिए कार्य कर रही है किंतु यह पार्टी अभी भी पूरी तरह हिंदू हितों के लिए निष्ठावान नहीं बन पाई है यही वजह है कि हिंदू समाज पार्टी को आगे आना पड़ा है।
सभाजीत पांडेय ने बताया कि 16 जनवरी 2020 को लखनऊ सहित उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में स्वर्गीय कमलेश तिवारी की जयंती विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाई जाएगी। इसके साथ ही देश के अन्य महानगरों जिसमें दिल्ली, मुंबई, कोलकाता ,चेन्नई, अहमदाबाद, नागपुर ,पुणे सहित अन्य महानगरों में भी हिंदू समाज पार्टी से जुड़े लोगों और हिंदू हितों के प्रति संकल्पित स्वयंसेवकों द्वारा भी स्वर्गीय कमलेश तिवारी की जयंती अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है । यह सभी कार्यक्रम हिंदू हितों को समर्पित और स्वर्गीय कमलेश तिवारी के विचारधारा से प्रेरित होंगे।
अंत में उन्होंने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्षा किरण तिवारी के हवाले से देश भर के तमाम हिंदू धर्म प्रेमियों से आवाहन किया है कि वह हिंदू समाज पार्टी के इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखनऊ आएं और यदि लखनऊ नहीं पहुंच पा रहे हैं तो अपने यहां कार्यक्रमों का आयोजन कर हिंदू हितों के लिए बलिदान हुए स्वर्गीय कैलाश तिवारी को आदरांजली अर्पित करें साथ ही हिंदू हितों के लिए कार्य करने का संकल्प भी लें।