लखीमपुर खीरी | भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क |
भीरा खीरी गन्ना छीलने गए मजदूर को बाघ ने हमला कर अपना निवाला बना लिया जानकारी पर पहुंचे ग्रामीणों के साथ वन विभाग तथा पुलिस ने काफी खोजबीन के बाद उसका आधा शव बरामद किया है। घटनाक्रम के अनुसार भीरा कोतवाली तथा वन रेंज भीरा के ग्राम बूझबा निवासी लगभग 50 वर्षीय मटरू पुत्र चेतराम बीती दोपहर शारदा नदी के पार डेहरी फार्म के निकट गन्ना छीलने गया था जहां मौजूद बाघ ने उस पर हमला कर अपना निवाला बना लिया मृतक की चीख सुनकर पास में मौजूद अन्य मजदूरों ने भागकर गांव आकर ग्राम ग्रामीणों को सूचना दी जिस पर ग्रामीणों के साथ पुलिस और वन विभाग ने घटनास्थल पर पहुंच तलाश शुरू करने पर मृतक का आधा खाया शव 9 जनवरी को 11 बजे के आसपास बरामद किया है। बाघ के इस हमले से मजदूरों में भय का माहौल है। इसी के साथ मृतक के परिवार में सभी का रो रो कर बुरा हाल है और हाहाकार मचा है। मृतक के परिवार में केवल उसकी पत्नी ही है जिसका रो रो कर बुरा हाल