सुल्तानपुर, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क /बल्दीराय तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत नससडा का है मामला जहां पिछले कई महीनो से कार्ड धारको को नही मिला राशन
जिसको लेकर ग्राम पंचायत की सैकडो महिलाऐ पुरूष बल्दीराय तहसील परिसर के अन्दर धरने पर बैठकर कोटेदार के खिलाफ नारे बाजी व लाईसेंस रद्द करने की मांग की नयाब तहसीलदार अमरनाथ पाल के लाख समझाने के बाद भी प्रधान सोनू व उनके सैकडो समर्थक कोटेदार अनीता सिहं का लाईसेंस रद्द करने की मांग पर धरना स्थल पर डटे।
उप जिलाधिकारी प्रिया सिंह को कोटेदार के बिरूध कार्यवाई व लाईसेंस रद्ग करने की मांग को लेकर सौपा ज्ञापन
वही उप जिलाधिकारी प्रिया सिंह ने आश्वासन दिया प्रधान सोनू व उनके साथ धरने पर बैठे सैकडो महिलाऐ को कि
आप लोगों को अधिकारियो की मौजूदगी मे राशन पंचायत भवन मे बितरण किया जाऐगा तब जाके प्रधान समर्थको ने धरना प्रदर्शन खत्म किया ।
वही पूरे मामले को गम्भीरता से लेते हुऐ कहा कि कोटेदार के खिलाफ जांच करवाऐगे अगर जांच मे दोषी पाऐ गाये तो उनके विरूद्ध कार्यवाई की जाऐगी
लेकिन जब आज सुबह अपना राशन लेने किये सैकडो महिलाऐ पुरूष पंचायत भवन पहुचे तो कोटेदार अनीता सिंह के सहयोगी दिनेश सिंह के साथ अधिकारीगढ पहले से मौजूद रहे जब प्रधान व उनके सहयोगियो के
खिलाफ भडक उठे ।और प्रधान सोनू के साथ गाली गलौज करने पर अमादा हो गऐ और यह कहकर भगा दिया कि तुम लोगों को जो भी कार्यवाई करना हो करो मै किसी से नही डरता यह सब बातें घटनाक्रम पर मौजुद अधिकारीगढ देखते रहे।
कोटेदार अनीता सिंह के सहयोगी द्वारा बोले गऐ अप-शब्द से प्रधान समर्थकों मे काफी आक्रोश है।
रिर्पोट मो.इमरान खाँन पत्रकार बल्दीराय सुल्तानपुर