पुणे भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट : मिलिट्री नर्सिंग सेवा देश की तीनों सेनाओं के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती हैं। विषम परिस्थितियों में सेना की नर्सिंग सेवा से जुड़ी नर्सें भारत ही नहीं यूएन में भी जाकर देश की तीनों सेनाओं के स्वास्थ्य के लिए काम करती हैं भारतीय सेना को एम एन एस पर गर्व है। यह गौरव उद्गार आज यहां पुणे में दक्षिण कमान के कमांडेंट और एमएनएस, सशस्त्र सेना चिकित्सालय महाविद्यालय, पुणे के निदेशक ले. जन. नरदीप नैथानी ने व्यक्त किया।
पुणे के सशस्त्र सेना चिकित्सालय महाविद्यालय अर्थात कॉलेज ऑफ नर्सिंग के 39 वें नर्सिंग स्नातक की कमिश्निंग आज 9 जनवरी 2020 को पुणे के ए.एफ.एम.सी. में संपन्न हुई। मिल्ट्री नर्सिंग सेवा की commissioning थल सेना वायु सेना और नौसेना के अधीन की गई। इसी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद से ले. जन. नरदीप नैथानी बोल रहे थे।
ले. जन. नरदीप नैथानी मैं अपने संबोधन में आगे कहा कि देश की तीनों सेनाओं की सेवा के लिए समर्पित नर्सिंग कैडेटों को मैं उनकी भावी सेवाओं के लिए अपनी शुभकामनाएं देता हूं और आज स्नातक की उपाधि ले रही नर्सों को मैं बधाई देता हूं।
कमांडेंट में विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आप देश की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहेंगी।
उल्लेखनीय है कि ले. जन. नरदीप नैथानी ने प्रतिभावान छात्राओं को इस अवसर पर सम्मानित भी किया और उन्हें प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए।