दिल्ली में बजा चुनावी नगाड़ा : 8 फरवरी को होगा मतदान, आज से लागू हुई आचार संहिता

नई दिल्ली, भागीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए निर्वाचन आयोग ने तारीखों का ऐलान आज कर दिया है । इसी के साथ आज से दिल्ली में चुनावी आचार संहिता लागू हो गई है। दिल्ली में 8 फरवरी को वोट डाले जाएंगे और 11 फरवरी को नतीजे आएंगे। 


 


निर्वाचन आयोग की ओर से घोषित किए गए कार्यक्रमों के अनुसार दिल्ली विधानसभा में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए नामांकन की अंतिम तिथि 21 जनवरी है जबकि नामांकन पत्र की जांच 22 जनवरी को होगी।'


 


मुख्य चुनाव आयुक्त अरोड़ा ने एक संवाददाता सम्मेलन में चुनाव की घोषणा करते हुए बताया कि नामांकन पत्र वापस लेने की अंतिम तिथि 24 जनवरी है।


 


 दिल्ली में विधानसभा की 70 सीटें हैं जिसमें से 58 सामान्य श्रेणी की है जबकि 12 सीटें अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं।  


 


अरोड़ा ने बताया कि दिल्ली विधानसभा चुनाव की तैयारियों के सिलसिले में विभिन्न कानून अनुपालन एजेंसियों के साथ व्यापक चर्चा की गई है जिसमें सुरक्षा से जुड़े आयाम भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव तारीख की घोषणा के बाद ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है।


 


 उल्लेखनीय है कि दिल्ली में 1. 46 करोड़ लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। इसके लिए पूरी दिल्ली में 2689 स्थानों पर 13757 पोलिंग बूथ बनाए जा रहे हैं।  


 


 राजधानी दिल्ली को अपने आप में समाहित किए हुए इस विशेष विधानसभा के निर्वाचन को निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए कुल 90000 से अधिक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जा रही है। 


 


 बरहाल दिल्ली में चुनावी नगाड़ा बजते ही राजनीतिक दलों की सरगर्मियां बढ़ गई हैं अब देखना यह है कि हस्तिनापुर में इस बार किस की तूती बोलती है। 


 


 


Comments
Popular posts
पूर्वांचल में ड्रोन उड़ानें वाले चोरों का खौफ: ग्रामीण रात भर जागकर दे रहे हैं पहरा, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
पुणे में नदी किनारे की जमीन पर रातोंरात कब्जा!
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image