लखनऊ भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट : उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के छिबरामऊ इलाके में एक डबल डेकर बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने और बस में भीषण आग लग जाने से 50 यात्रियों के हताहत होने की प्राथमिक खबर आ रही है।
प्राथमिक जानकारी में बताया जा रहा है कि यह बस सामने से आ रही एक ट्रक से टकरा गई जिसकी वजह से बस और ट्रक दोनों में ही भीषण आग लग गई।
उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में छिबरामऊ के पास यह दुर्घटना हुई है इस दुर्घटना के बाद 10 यात्री जान बचाकर जैसे तैसे बस से निकल पाए बाकी लोगों के हताहत हो जाने की समाचार हैं।
घटना की जानकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी मिल चुकी है और उन्होंने राहत व बचाव के सभी नेटवर्क को सक्रिय कर दिए हैं।
बाहर हाल अभी तक 40 यात्रियों की जान खतरे में बताई जा रही है माना जा रहा है कि यह सभी आग में झुलस गए हैं। विस्तृत जानकारी के लिए हमारे ब्यूरो टीम के सदस्य घटनास्थल के लिए रवाना हो चुके हैं।
कन्नौज से यह बस जयपुर जा रही थी। दुर्घटना के बाद बस में धूम धूम कर आग लग गई। लगभग 50 लोगों के मारे जाने की आशंका जताई जा रही है यह सभी लोग बुरी तरह जल चुके हैं। करीब 8:30 बजे के आसपास यह भीषण हादसा हुआ। जीटी रोड पर हुआ है यह हादसा।
यात्रियों को पहचानना काफी मुश्किल हो रहा है फिलहाल समाचार लिखे जाने तक राहत व बचाव कार्य जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बस में करीब 60 से 70 लोग सवार थे जिसमें से मुश्किल से पांच छह लोग बाहर निकल पाए हैं बाकी लोगों के लिए यह बस लक्षागृह बन गया है सभी लोगों के जल कर मर जाने की आशंका है।
बस के साथ ही उस ट्रक में भी भीषण आग लग गई है जिससे यह बस टकराई थी ट्रक के ड्राइवर व क्लीनर के भी जलकर मरने की खबरें आ रही हैं कुल मिलाकर इस हादसे में 50 से अधिक लोगों के जलकर मर जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है।
घटनास्थल पर जिले के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंच चुके हैं मुख्यमंत्री ने सभी घायलों को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर प्रयास करने का आदेश जारी किया है।
विस्तृत जानकारी कुछ देर के बाद।