अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर तैनात होगी एसटीएफ


 



लखनऊ। भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।मुख्यख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने मंडलायुक्तों और जिलाधिकारियों को माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा-2020 में नकल रोकने और प्रश्नपत्रों की गोपनीयता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। 


उन्होंने अति संवेदनशील केंद्रों पर एसटीएफ तैनात करने और सभी केंद्रों पर पुलिस के सशस्त्र जवान तैनात करने को कहा है। मुख्य सचिव ने मंगलवार को जारी आदेश में कहा कि केंद्रों पर 10वीं व 12वीं के किसी भी परीक्षार्थी के जूते-मोजे परीक्षा के समय न उतरवाएं बल्कि कक्षों में प्रवेश के समय ही जूते-मोजों की तलाशी लें। 


केंद्रों के बाहर असामाजिक तत्वों एवं नकल कराने वाले गिरोह पर अंकुश लगाने के लिए धारा 144 लागू करें। उन्होंने प्रत्येक जिले को परीक्षा केंद्रों की संख्या के आधार पर सेक्टरों में बांटने, प्रत्येक सेक्टर में सिटी मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारियों, तहसीलदार, नायब तहसीलदार तथा जिला स्तरीय अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट बनाने के निर्देश दिए। साथ ही अति संवेदनशील केंद्रों की पहचान पर स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती करने को कहा है। 


मुख्य सचिव ने कहा कि  केंद्र पर शांतिपूर्ण परीक्षा कराने की जिम्मेदारी  सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टेटिक मजिस्ट्रेट की होगी। जिला मजिस्ट्रेट जिले में परीक्षाओं को नकल विहीन एवं शांतिपूर्ण कराने में प्रभावी भूमिका का निर्वहन करेंगे।


Comments
Popular posts
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image