आ गई अयोध्या राम मंदिर निर्माण की तारीख, जानकर खुशी से उछल पड़ेंगे आप भी


  अयोध्या /नई दिल्ली, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट : करोड़ों हिंदुओं के आस्था केंद्र केंद्र भगवान श्री राम के भव्य दिव्य मंदिर निर्माण का मुहूर्त आखिर घोषित हो गया है।  


चैत्र महीने की नवमी  तिथि को भगवान श्री राम  जी ने अयोध्या में जन्म लिया था ।  इस साल श्री राम नवमी गुरुवार 2 अप्रैल को आ रही है।  इसी दिन अर्थात गुरुवार 2 अप्रैल को भगवान श्री राम के भव्य दिव्य मंदिर निर्माण का शुभारंभ होगा। यह जानकारी राम जन्मभूमि न्यास के विश्वसनीय सूत्रों ने दी है।  


 उधर हमारे नई दिल्ली ब्यूरो ने जो जानकारी जुटाई है उसके अनुसार केंद्र सरकार ने भी रामनवमी के दिन से श्री राम मंदिर निर्माण को हरी झंडी दे दी है इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही हैं। 


आपको बता दें कि अब राम मंदिर निर्माण के लिए ना कोई शिला पूजन किया जाएगा और ना ही भूमि पूजन।  शिला पूजन और भूमि पूजन कार सेवा के दौरान ही संपन्न करा लिए गए थे अब एक औपचारिक कार्यक्रम होगा जिसके तहत विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान संपन्न होंगे और राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी। 


 सूत्रों का यह भी कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।  इसके अलावा देशभर से बड़ी संख्या में प्रमुख साधु-संतों और मठाधीशों के भी आगमन की सूचना मिल रही है। 


हालांकि केंद्र सरकार की ओर से अभी इस सूचना की कोई पुष्टि नहीं हो पाई है किंतु सरकारी सूत्रों का कहना है कि केंद्र सरकार अब इस मामले में और देर नहीं करना चाहती है इसीलिए भगवान राम के जन्मदिन के अवसर से ही अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की प्रक्रिया प्रारंभ किए जाने को मोदी सरकार ने अपनी सहमति दर शादी है। 


 इस दौरान अयोध्या मामलों के लिए एक विशेष अधिकारी नियुक्त कर दिए गए हैं जिनका काम यह होगा कि वह 2 अप्रैल से पहले ट्रस्ट की अच्छी तरह संरचना करवा ले,  दूसरे पक्ष मुसलमानों को बाबरी मस्जिद के लिए अयोध्या में ही कहीं भूमि उपलब्ध करवा दें और राम मंदिर निर्माण संबंधी सभी आवश्यक तैयारियों का लेखा-जोखा तैयार कर केंद्र सरकार के पास भेजें। 


 सूत्रों के अनुसार अयोध्या मामलों का यह विभाग युद्ध स्तर पर 18 घंटे तक काम करके दिए गए निश्चित समय सीमा के भीतर अपनी रिपोर्ट गृह मंत्रालय और प्रधानमंत्री कार्यालय को देगा जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या दौरा घोषित किया जाएगा। 


 बरहाल अब मात्र चंद दिनों की देर है,  2 अप्रैल को बहुप्रतीक्षित अयोध्या राम मंदिर का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं सन 2024 में जब एक बार फिर लोकसभा के चुनाव हैं उससे ठीक पहले भव्य राम मंदिर का लोकार्पण उनके हाथों हो   जाए। 


 ध्यान रहे राम मंदिर निर्माण में कम से कम 3 साल का समय लगने का अनुमान लगाया जा रहा है क्योंकि यह राम मंदिर ऐसा होगा जो दुनिया के अन्य तमाम मंदिरों से अनूठा और आकर्षक होगा इसे आकर्षक और अनूठा बनाने के लिए सरकार राम मंदिर ट्रस्ट और कारीगरों को पर्याप्त समय देना चाहती है। 


भागीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क के लिए अयोध्या से देवेंद्र कुमार पांडे लखनऊ से धर्मेंद्र शुक्ला और नई दिल्ली से पंकज सिंह की रिपोर्ट। 


Comments
Popular posts
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image