उपद्रवियों की संपत्ति जब्त कर होगी नुकसान की भरपाई:- योगी आदित्यनाथ


 


लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योदी आदित्यनाथ ने नागरिकता संशोधन कानून को लेकर प्रदेश में हो रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर बड़ा फैसला लिया है. पुलिस प्रदर्शनकारियों की पहचान कर रही है. वीडियोग्राफी के माध्यम से पूरी जांच की जाएगी. सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान को लेकर प्रदर्शनकारियों की संपत्ति जब्त कर उसकी भरपाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि इस पूरे प्रदर्शन की पीछे कांग्रेस और विपक्षी दलों का हाथ है.


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदर्शनकारियों को सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का अधिकार नहीं है. गुरुवार को यूपी के संभल और राजधानी लखनऊ में प्रदर्शनकारियों ने हिंसक विरोध किया. संभल में रोडवेज की चार बसों को आग के हवाले कर दिया तो लखनऊ में पुलिस चौकी में तोड़फोड़ कर कई बाइकों में आग लगा दी.


मामले की कवरेज कर रही मीडिया की ओबी वैन को भी प्रदर्शनकारियों ने आग लगी दी. योगी आदित्यानाथ ने कहा कि पुलिस पूरे मामले की वीडियोग्राफी कर रही है. इसके साथ ही अन्य माध्यमों से आये वीडियो के आधार पर भी प्रदर्शनकारियों की पहचान की जा रही है. कई प्रदर्शनकारियों की पहचान हो चुकी है. सरकार सार्वजनिक संपत्ति के नुकसान की भरपाई इन आरोपियों की संपत्ति को जब्त कर उससे करेगी. इनकी संपत्ति की नीलामी कर सरकार नुकसान की भरपाई करेगी.


पुलिस की कई टीमें इन प्रदर्शनकारियों की पहचान में जुटी हैं. कई इलाकों से सीसीटीवी फुटेज सामने आ चुके हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस, सपा और बसपा प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं.


 


Comments
Popular posts
पूर्वांचल में ड्रोन उड़ानें वाले चोरों का खौफ: ग्रामीण रात भर जागकर दे रहे हैं पहरा, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
पुणे में नदी किनारे की जमीन पर रातोंरात कब्जा!
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image