ठंड से ठिठुरा यूपी का सुल्तानपुर, स्कूलों में छुट्टी घोषित ,गायों के लिए होगा विशेष प्रबंध


  •   सुल्तानपुर, भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क ब्यूरो रिपोर्ट : पूर्वी उत्तर प्रदेश पिछले 2 दिनों से भारी शीतलहर की चपेट में आ गया है यह शीतलहर आज 13 दिसंबर को उस समय और बढ़ गई जब पूर्वी उत्तर प्रदेश विशेषकर वाराणसी, जौनपुर, प्रतापगढ़  सुल्तानपुर, अयोध्या , रायबरेली आदि जिलों में रिमझिम बारिश हुई।  बेमौसम की इस बारिश ने तापमान  एकाएक गिरा दिया है  जिसकी वजह से ठिठुरन बढ़ गई है।  





  • सुल्तानपुर की जिलाधिकारी सी इंदुमती ने एक आदेश जारी कर पहली कक्षा से लेकर आठवीं कक्षा तक के सभी सरकारी गैर सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को शनिवार 14 दिसंबर को बंद रखने  की घोषणा करवा दी है।   इसके साथ ही जिलाधिकारी ने जिले के सभी गौशालाओं में रहने वाली गायों को ठंड से बचाने के लिए आवश्यक उपाय करने के भी आदेश जारी किए हैं। 


    इस संबंध में भगीरथ प्रयास न्यूज़ नेटवर्क के सुल्तानपुर प्रतिनिधि  आशुतोष उपाध्याय ने जिला सूचना कार्यालय के माध्यम से जो जानकारी जुटाई है उसके अनुसार अचानक वर्षा के कारण बढ़ी सर्दी के दृष्टिगत जिलाधिकारी सी इंदुमती ने समस्त उप जिलाधिकारी,
    , खंड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका  /पंचायतों 
    सहित अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देशित किया है कि वह जनपद में संचालित गो वंश आश्रय स्थलों का भ्रमण कर गोवंश के ठंड के बचाव हेतु अलाव, ढकने की व्यवस्था एवं आवश्यकतानुसार दवाई आदि की व्यवस्था के निर्देश दिए l





  •  इसके साथ ही उन्होंने नियमित गोवंश आश्रय स्थलों का भ्रमण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराते रहने के निर्देश भी दिए ताकि किसी भी गोवंश को किसी भी प्रकार का नुकसान ना पहुंचे


     शीतलहर के दृष्टिगत जिला 
     मजिस्ट्रेट सी इंदुमती ने दिनांक 14 दिसंबर 2019 को कक्षा 8 तक के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों के बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं, जिसका शैक्षिक संस्थाओं द्वारा कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाएगा  l यह आदेश शिक्षकों एवं  विद्यालय स्टाफ पर लागू नहीं होगा l


     




Comments
Popular posts
इंजीनियरिंग का 'टॉपर' निकला चोर; पुणे से की ज्वेलरी चोरी, कर्नाटक भागा, फंसा पुलिस के जाल में
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
विविध मांगों को लेकर रिक्शा और कैब चालकों की हड़ताल से यात्रियों को भारी परेशानी, प्रशासनिक तंत्र की अनदेखी
Image
‘शहीद प्रधानमंत्री’ इंदिरा गांधी की हत्या और उनके कार्यकाल की तुलना मोदी के कार्यकाल से करना बौद्धिक दिवालियापन और विकृति का प्रदर्शन : कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी
Image
‌"अनैतिक सत्ता का खेल! जनमत का अपमान कर महायुती सत्ता बचाने की जद्दोजहद में – कांग्रेस का करारा हमला"
Image