स्व०रण बहादुर सिंह की चौथीपुण्य तिथि हर्षोल्लास के साथ हुयी संपन्न




अयोध्या।अयोध्या जिले के देव बकस बलदेव स्मारक इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य एवं देव बकस बलदेव स्मारक महाविद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय रण बहादुर सिंह की चौथी पुण्यतिथि आज दिनांक29.122019को महाविद्यालय के प्रांगण में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस शोक सभा की अध्यक्षता जनता इंटर कॉलेज हरदोई या के पूर्व प्रधानाचार्य श्री  हरि बक्श सिंह थे।  आए हुए आगंतुकों में श्रीमती इंदू सेन यादव , चौधरी महेंद्र प्रताप सिंह पूर्व विधायक  अयोध्या  जय शंकर पांडे, मोहली महाविद्यालय के प्रबंधक डॉक्टर नकछेद त्रिपाठी, भारतीय इंटर कॉलेज बीकापुर के प्रधानाचार्य डॉ राम सुरेश मिश्र, राष्ट्रीय विद्यापीठ इंटर कॉलेज पिठला के प्रधानाचार्य डॉ रमेश कुमार मिश्रा, एजाज खान दुखहरण शुक्ला,डा० बद्री प्रसाद  स्मारक कॉलेज रामगंज के प्रधानाचार्य अशोक त्रिपाठी, आदि लोग मौजूद थे ।सभी लोगों ने स्वर्गीय रण बहादुर सिंह को याद करते हुए उन के अनुशासन एवं शिक्षा के नए मार्ग को बताते हुए  ,उन्हीं के पथ पर चलने के लिए प्रेरित किया ।उधर संत भीखा दास महाविद्यालय मोहली के संस्थापक डॉक्टर नकछेद तिवारी ने रामचरित मानस की चौपाइयों का तर्ज देते हुए़, आनंद सिंह उर्फ मिंटू को उन्हीं के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया और यह भी बताया कि 
जहां सुमति तहां संपति नाना, जहां कुमति तहं बिपति निधाना।,
सुबह से विद्यालय के प्रांगण में इस पुण्यतिथि के शुभ अवसर पर विद्यालय के समस्त कर्मचारी एवं विद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं ने अपना सहयोग प्रदान किया सर्वप्रथम विद्यालय में बाल भोज हुआ। उसके बाद आए हुएअतिथियों ने अपने  अपने भाषणों के द्वारा संस्थापक जी को याद किया।
विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती राधिका सिंह ,विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजेश कुमार सिंह ,आनंद सिंह उर्फ मिंटू बाबू अखिलेश सिंह बृज कुमार सिंह अरुण कुमार सिंह एवं विद्यालय के समस्त शिक्षकों ने इस पुण्यतिथि के अवसर पर सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और यह भी कहा कि आए हुए सभी सम्मानित लोगों का यह विद्यालय परिवार सदैव ऋणी रहेगा।


Comments
Popular posts
पूर्वांचल में ड्रोन उड़ानें वाले चोरों का खौफ: ग्रामीण रात भर जागकर दे रहे हैं पहरा, पुलिस की सक्रियता पर उठे सवाल
Image
धनपतगंज ब्लॉक कांग्रेस की मासिक बैठक सम्पन्न, संगठन मजबूत करने और कार्यकर्ताओं के सम्मान पर जोर
Image
पुणे में नदी किनारे की जमीन पर रातोंरात कब्जा!
Image
‘गणेशोत्सव को राज्य महोत्सव घोषित करने का जीआर अब तक क्यों नहीं?’ — कांग्रेस प्रवक्ता गोपालदादा तिवारी का सवाल
Image
विकास गर्ग श्री अग्रसेन ट्रस्ट चिंचवड़ प्राधिकरण के अध्यक्ष निर्वाचित
Image